चुनाव प्रचार के लिए बीडब्ल्यूयू पहुंचा पीएचई, सीवर लाइन और वाटर लाइन को अलग करने का उठा मुद्दा
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव की कवायद तेज होते ही यूनियनों ने सक्रियता बढ़ा दी है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन लगातार प्रचार अभियान में जुटा हुअ है। अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर सेवाएं विभाग के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) के कर्मचारियों से मुलाकात की। कर्मचारियों ने बीडब्ल्यूयू यूनियन के साथ अपने विचारों को साझा किया।
कर्मचारियों ने कहा कि हमारे डिपार्टमेंट की सेवाएं टाउनशिप के कर्मचारियों से सीधी जुड़ी हुई है। टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या एक गंभीर समस्या अभी भी बनी हुई है। सीवरेज लाइन तथा पीने के पानी की पाइप लाइन एक साथ है। बरसात में कई जगह सीवरेज लाइन का पाइप टूटा होने की वजह से भी पीने के पानी वाले पाइप को प्रभावित करता है। अच्छा होगा कि दोनों लाइन यानि पीने के पानी की लाइन को सेवरेज लाइन से अलग कर दोनों के बीच के दूरी को अधिक से अधिक बढ़ाने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
कर्मचारियों ने बताया कि पीएचई में मैनपावर की कमी है, जिसकी वजह से विभागीय काम प्रभावित होते हैं। कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन की गतिविधियों के बारे में संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में बीएसपी वर्कर्स यूनियन ही कर्मचारियों की प्रतिनिधि यूनियन होगी, क्योंकि इनकी कार्यशैली एवं कार्य हमेशा ही कर्मचारी हित में करने वाले होते हैं।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन एकमात्र यूनियन है, जिसने 39 महीने के एरियर के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के चारों गेट में लगातार हर बुधवार को प्रदर्शन करती रही, लेकिन अन्य यूनियन जो एनजेसीएस में बैठी हुई हैं मौन धारण कर भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की भावनाओं से खेल रही है। यूनियन प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, सहायक महासचिव संदीप सिंह, विमल कांत पांडे, सुभाष चंद्र महाराणा आदि शामिल थे।