Suchnaji

Car Latest News: आपकी कार में मिलने वाली ESC सिस्टम क्या हैं और कैसी है इसकी वर्किंग प्रॉसेस, जानें

Car Latest News: आपकी कार में मिलने वाली ESC सिस्टम क्या हैं और कैसी है इसकी वर्किंग प्रॉसेस, जानें
  • रोड की खस्ताहाल परिस्थिति में यह सिस्टम कार के चालक को ड्राइविंग में काफी सहायता करता हैं।
  • ESC सिस्टम आपकी फोर व्हील की सेफ्टी और ड्राइवर के कम्फर्टेबिलिटी को प्रायोरिटी प्रदान करता हैं।
  • ड्राइविंग में Electronic Stability Control प्रदान करता है तगड़ी सेफ्टी।

Suchnaji.com न्यूज, रायपुर। आपकी कार में मिलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) (Electronic Stability Control) फीचर एक ऑटोमेटिक प्रोसेस (Automatic Process) वाला सिस्टम हैं, जिसे कार की स्टेरिंग व्हील्स पर दिया जाता हैं। इसका कार्य ऑटोमेटिक कम्प्यूटर कंट्रोल ब्रेकिंग (Automatic Computer Controlled Braking) और टफ प्रोसेस में आपकी कार को कंट्रोल करने में ड्राइवर को हेल्प करता हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ऑटोमोबाइल्स फील्ड भी अब बेहद स्पीड से आगे बढ़ रहा है। आजकल मार्केट में आने वाली कार में सिक्योरिटी के शानदार फीचर के साथ बेहतरीन और मॉर्डन टेक्निक भी इनबिल्ड किया जाने लगा है।

उन्नत और तगड़े फीचर में से एक ‘इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल’ मतलब (ESC) है। ESC फीचर्स को एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के जैसे ही नई कारों में शामिल करके दिया जा रहा हैं। गौरतलब है कि इस फीचर्स का यूज आजकल एंट्री लेवल कारों में भी किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने दिया अपना खून

यहां जानिए इसका कंप्लीट डिटेल…  

क्या हैं ESC…?

कार में मिलने वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल फीचर-ESC एक ऑटोमेटिक फीचर्स सिस्टम हैं। इसे कार की स्टेरिंग व्हीकल्स पर दिया जा रहा हैं। इसका कार्य ऑटोमेटिक कम्प्यूटर कंट्रोल ब्रेकिंग और कठिन परिस्थिति में आपके व्हीकल को कंट्रोल करने में ड्राइवर की सहायता करता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वालों के लिए एक नए सफ़र की शुरुआत

इसके अलावा यह सिस्टम रोड पर किसी कारण से कार से नियंत्रण हटने पर स्वत: ही कार को कंट्रोल करता हैं। ESC फीचर्स किसी कठिन समय पर ड्राइवर की शानदार हेल्प करता हैं। यह सिस्टम कार के टायर्स को रोड पर स्टेबिलिटी मुहैया कराता हैं। इस सिस्टर को व्हीकल्स स्टेबिलिटी कंट्रोल (Vehicle Stability Control) यानी (VSC) के नाम से भी जाना जाता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर

ऐसे काम करता है ESC फीचर

ESC सिस्टम इंजन थ्रोटल और कार के चारों टायर के साथ ब्रेक को भी कंट्रोल करता हैं। यह सिस्टम कार के बाकी सेफ्टी फीचरों जैसी ही कारों के ऑन होते ही स्टार्ट हो जाता हैं। यह सिस्टम कारों की स्टेयरिंग व्हीकल्स की निगरानी का महत्वपूर्ण काम करता हैं। कुल मिलाकर कहें तो यह सिस्टम कार की सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखता हैं। इस सिस्टम के कारण ड्राइविंग के समय रिस्क को एकदम कम कर देता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS बैठक में तय AWA का पैसा भी नहीं दे रहा SAIL BSP

ESC सिस्टम का समझिए बेनिफिट

-अगर रोड एकदम फिसलन वाली है तो ESC सिस्टम व्हीकल को उस स्थान से सेफ ढंग से निकालने का कार्य करता हैं।

-रोड की खस्ताहाल परिस्थिति में यह सिस्टम कार के चालक को ड्राइविंग में काफी सहायता करता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: 29 नक्सलियों के मारे जाने के ऑपरेशन के पीछे का BSF DIG ने खोला राज, चारा फेंका और नक्सली फंस

ESC सिस्टम आपकी फोर व्हील की सेफ्टी और ड्राइवर के कम्फर्टेबिलिटी को प्रायोरिटी प्रदान करता हैं।

-यह सिस्टम फोर व्हील के ड्राइवर को कार कंट्रोल करने में मदद करता हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के क्रेन ऑपरेटर को कार ने मारी टक्कर, जख्मी,  BGH में भर्ती