Suchnaji

मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा

मवेशियों की टैगिंग शुरू, सड़क पर दिखे जानवर तो पशु पालक खाएंगे जेल की हवा
  • भिलाई नगर निगम क्षेत्र में पशुओं का एनिमल टैगिंग शुरू किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई (BHilai) की सड़कों पर मवेशियों को घुमाने वाले अब खाएंगे जेल की हवा। एफआइआर (FIR) दर्ज कराने की व्यवस्था कर दी गई है। मवेशियों की टैगिंग (Cattle tagging ) शुरू होते ही एक्शन का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। सड़कों पर मवेशियों को छोड़ने वालों को कानून की जद में लेने के लिए अब एक-एक मवेशियों की टैंगिंग शुरू कर दी गई है ताकि मवेशी मालिकों की पहचान की जा सके। टैंगिंग के जरिए मवेशी मालिक (Cattle Owner) की पूरी कुंडली भिलाई नगर निगम (Bhilai Nagar Nigam) के पास होगी। अगर, किसी सड़क पर मवेशी पकड़े गए तो मालिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

नगर पालिक निगम भिलाई के शहरी गौठान कोसा नगर तथा पशु आश्रय स्थल में रखे घुमन्तु मवेशियों का पशुधन पालन विभाग द्वारा एनिमल टैगिंग किया जा रहा है।

Bhilai Steel Plant में हादसा, कर्मचारी का हाथ झुलसा

निगम आयुक्त रोहित व्यास (Commissioner Rohit Vyas) के निर्देश पर सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में चल रहे रोका छेका संकल्प अभियान के तहत निगम के राजस्व अमले द्वारा सड़क तथा चौक चौराहों से पकड़कर गौठान में रखे गए 891 गाय, बैल एवं सांड का पशुधन विभाग द्वारा एनिमल टैगिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : चावल पर केंद्र सरकार और सीजी सरकार में ठनी, CM भूपेश बघेल ने लिखी चिट्‌ठी

शनिवार को शहरी गौठान कोसा नगर में रखे गए 416 गाय में से 100 का तथा डी-मार्ट (D – Mart) के पास बनाए गए पशु आश्रय स्थल में रखे 475 सांड तथा बैल में से 100 पशुओं का टैगिंग किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

आपको बता दे कि गत दिवस निगम सभागार में पशुपालकों की आयोजित बैठक में आयुक्त रोहित व्यास ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये थे कि भिलाई निगम क्षेत्र के सभी मवेशियों का एनिमल टैगिंग (Animal Tagging) किया जाना है, जिसकी शुरूआत गौठान में रखे पशुओं से किया गया है। इसके पश्चात पशुपालन विभाग निगम क्षेत्र के सभी खटालों में पहुंच कर मवेशियों का टैगिंग निःशुल्क करेगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना