सेल मना रही स्थापना के 50वें साल का उत्सव, कंपनी का स्पेशल लोगो लांच
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। देश की सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील उत्पादक कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) इस साल अपनी स्थापना के पचासवें साल का उत्सव मना रही है। सेल की स्थापना 24 जनवरी 1973 हुई थी।
सेल ने अपने पचास साल की इस महान विरासत को यादगार बनाने के लिए सोमवार को एक स्मारक लोगो लांच किया है, जिसके बाद देश भर में स्थित कंपनी के संयंत्रों और इकाइयों में पूरे साल अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर लांच किया गया स्मारक लोगो का डिजाइन, कंपनी के मूल लोगो को बरकरार रखने के साथ, कंपनी की पचास साल की इस यात्रा की भावनाओं को बड़ी खूबसूरती से संजोये हुए है। यह लोगो सेल अध्यक्ष सोमा मण्डल ने कंपनी के निदेशकों की मौजूदगी में लांच किया।

ये खबर भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन वार घटा रहा था बीएसपी का इस्पात उत्पादन, चार माह बाद चेकोस्लोवाकिया से आया हॉट ब्लास्ट वॉल्व, अब बढ़ेगा प्रोडक्शन
यह उपलब्धि सालों से देश के निर्माण में स्टेकहोल्डर्स की बेहतर भागीदारी और योगदान सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के निरंतर प्रयासों और पहलों का प्रमाण है। इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक, दुर्गापुर स्टील प्लांट एवं इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बृजेंद्र प्रताप सिंह, बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश आदि मौजूद रहे।