Suchnaji

CG Election 2023 : डॉ.रमन के नामांकन में शामिल होंगे अमित शाह, बस्तर आ रहे योगी आदित्यनाथ

CG Election 2023 : डॉ.रमन के नामांकन में शामिल होंगे अमित शाह, बस्तर आ रहे योगी आदित्यनाथ

-चुनाव के पहले BJP अपने राष्ट्रीय नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से चुनाव की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में राष्ट्रीय नेताओं और दिग्गजों का लगातार आगमन हो रहा है। वहीं इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

गृहमंत्री यहां पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से भाजपा उम्मीदवार डॉ.रमन सिंह के नामांकन रैली में शामिल होंगे। अमित शाह 16 अक्टूबर को डॉ.रमन सिंह के नामांकन में शामिल होने आएंगे। जबकि 17 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ बस्तर के दौरे पर रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगें। तय शेड्लूय के हिसाब से इसमें सम्मिलित होने केंद्रीय मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे। वे सुबह 11 बज कर 45 मिनट पर रायपुर विमानतल पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से वे 11 बज कर 50 मिनट पर हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए निकल जाएंगे। वे दोपहर 12 बज कर 22 मिनट पर राजनांदगांव पहुंच जाएंगे।

राजनांदगांव में वो पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह के नामांकन के मौके पर आयोजित रैली और सभा में सम्मिलित होंगे। वहां से वो दोपहर एक बजकर30 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए उडान भरेंगे। यहां से वे करीब दो बजे कोलकता के लिए रवाना हो जाएंगे।

मंगलवार यानी 17 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने की चर्चा हो रही है। चर्चाओं की मानें तो योगी आदित्यनाथ बस्तर में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन पत्र रैली में सम्मिलित होंगे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने है। पहले चरण में सात नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को चुनाव होगा। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होने है उन विधानसभाओं पर नामांकन करना भी आरंभ कर दिया गया है। यहां 13 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि तय की गई है।

बीजेपी ने नेशनल लीडर्स की मौजूदगी में अपने उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करवाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर निरंतर अब बीजेपी के नेशनल लीडर्स से लेकर सेन्ट्रल मिनिस्टर्स का लगातार छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है।

चर्चा है कि चुनाव के पहले BJP अपने राष्ट्रीय नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कर रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।