Suchnaji

CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा
  • ऐन वक्त पर पार्टी आखिर क्षेत्र में बिना प्रत्याशी के मैदान से बाहर हो चुकी हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतदान की तिथि तक उठापटक का दौर जारी है। 17 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव से कुछ देर पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (JCCJ) के ऑफिशियल कैंडिडेट ने इस्तीफा देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। ऐन वक्त पर पार्टी आखिर क्षेत्र में बिना प्रत्याशी के मैदान से बाहर हो चुकी हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार बिलासपुर संभाग के नवगठित सक्ती जिले में जोगी कांग्रेस (JCCJ) के प्रत्याशी ने इस्तीफा दे दिया है। इसे JCCJ के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी “ऑपरेशन पंजा” करार दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Nagar Live: कत्ल की रात, जनता 50-50 की कर रही बात…

सक्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के अकस्मात पाला बदलने को JCCJ प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने “ऑपरेशन पंजा” करार दिया गया हैं।
अमित जोगी ने बाकायदा ट्वीट करके इसका जिक्र किया है और इसे “ऑपरेशन पंजा” की संज्ञा दी है। अमित जोगी ने लिखा कि यह कांग्रेस की बौखलाहट का साफ-साफ उदाहरण हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक कीजिए आवेदन

कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री मैदान में

आपको बता दें कि 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा क्षेत्रों पर चुनाव होने हैं। इसमें सक्ती विधानसभा भी शामिल है। यहां JCCJ के अधिकृत प्रत्याशी राज कुमार पटेल ने जोगी कांग्रेस से छोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

JCCJ से इस्तीफा देने के बाद राज कुमार पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं।  आपको बता दें कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता डॉ.चरणदास महंत कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। डॉ.चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: मतदान से पहले गिरा एक विकेट, सहायक प्राध्यापक सस्पेंड

2018 में कांग्रेस को मिले प्रचंड बहुमत के पद मुख्यमंत्री की रेस में जिन चार नामों की चर्चा थी उसमें एक नाम डॉ.महंत का था। आपको बता दें कि डॉ.चरण दास महंत केन्द्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। ख़ैर, सक्ती विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खिलावन साहू को मैदान में उतार दिया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर

अमित जोगी ने कहा “ऑपरेशन पंजा”

सक्ती से JCCJ के प्रत्याशी के अचानक पाला बदलने को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने “ऑपरेशन पंजा” कह दिया हैं। अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार जा रही हैं यह पक्की रिपोर्ट तीन दिन पहले कांग्रेस के पास आने के बाद ‘ऑपरेशन पंजा’ को अमलीजामा पहनाने के मकसद से दांव-पेंच लगाए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे BSP कर्मचारियों के बीच, HMS का बड़ा एलान

जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे ऊपर पूर्व में भी ‘ऑपेरशन लोटस’ और ‘ऑपेरशन पंजा’ किया गया था, लेकिन इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।\

ये खबर भी पढ़ें :  CG चुनाव और  Bhilai Steel Plant: INTUC का नारा-चंदाखोरों को संरक्षण देने वाले को परास्त करें

अमित जोगी ने कहा कि 17 नवंबर शुक्रवार को प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस का ऑपेरशन छत्तीसगढ़ के वासी करेंगें। साथ ही छत्तीसगढ़ की जनता इन दोनों ही राजनैतिक पार्टियों को ठीक भी करेंगें। जोगी ने आगे कहा कि हमारे भाग्य विधाता छत्तीसगढ़ की जनता है। हमें किसी भी बात का तनाव बिल्कुल भी नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  CITU ने कहा-प्रधानमंत्री से 39 माह का एरियर्स दिलाने की बात कहना चुनावी जुमला

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117