Suchnaji

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी
  • सिविक सेण्टर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), नगर निगम भिलाई, जिला प्रशासन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार सुबह 7:30 बजे सिविक सेण्टर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली में मतदाताओं को जागरुक करने के साथ स्वच्छ भारत अभियान के लिए भिलाई बिरादरी के सदस्यों को शपथ दिलाई गयी।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की सदस्यता 25000 पार, अमर पारवानी बने चेम्बर रत्न

AD DESCRIPTION

इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) प्रबीर कुमार सरकार ने शपथ दिलाई और वाकथान को झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता और स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए यह रैली महात्मा गांधी कलामंदिर से प्रारंभ होकर ग्लोब (रेल) चौक से होते हुए वापस कला मंदिर में ही समाप्त हुई। इस रैली के प्रारम्भ में स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु इस्पात बिरादरी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

वैट अधिनियम: छत्तीसढ़ के 70 हजार से ज्यादा बकायादारों को बड़ी छूट, उठाइए फायदा

इस रैली में जिला प्रशासन की ओर से (एसडीएम, भिलाई) जागेश्वर कौशल, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) प्रबीर कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एंड बीई) निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तरुण कनरार, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) सौम्य तोकदार, मुख्य महाप्रबंधक (मर्चेंट मिल एंड वायर रॉड मिल) मुनीश कुमार गोयल, मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटी) एके जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी) राकेश जोशी, मुख्य महाप्रबंधक (ओएचपी) एचके पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ के ठाकुर, महाप्रबंधक (टीएसडी) दिनेश कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं खदान) एसके सोनी, ऑफिसर्स एसोसिऐशन के अध्यक्ष व सेफी के चैयरमेन नरेन्द्र बंछोर, महासचिव (ओए) परविंदर सिंह, महाप्रबंधक (इडी पी एंड ए– सचिवालय) एच शेखर, महाप्रबंधक (एचआरडी) अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (टीएसडी) केके यादव, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला शिक्षा विभाग एवं स्वीप टीम की ओर से अमित घोष और पुष्पा सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल

इसके अलावा रैली में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्य, इस्पात नगरी के नागरिक, संयंत्र के प्रशिक्षु सदस्य, टाउनशिप विभाग के कर्मचारी, टेक्नीकल- नॉन टेक्नीकल स्टाफ, युवक व स्वास्थ्य कर्मी आदि ने इस रैली में भाग लिया था। महाप्रबंधक (कार्मिक एवं खदान) एसके सोनी इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर थे।

Rahul Gandhi Live: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात, पढ़िए क्या बोल रहे