Suchnaji

CG Elections 2023: कांग्रेस की आई सरकार तो 475 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, विधायक देवेंद्र घर-घर पहुंचा रहे संदेश

CG Elections 2023: कांग्रेस की आई सरकार तो 475 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, विधायक देवेंद्र घर-घर पहुंचा रहे संदेश
  • विधायक देवेंद्र यादव के वार्ड 47 में निकाली विश्वास यात्रा, जनता ने जताया विश्वास।
  • हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़, जनता का मिला भारी समर्थन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) को जनता का भरपूर सहयोग और आर्शीवार मिल रहा है। वार्डों में विश्वास यात्रा कर रहे हैं। गुरुवार को न्यू खुर्सीपार वार्ड 47 गौतम नगर में विश्वास यात्रा निकाली गई। जिसे जनता ने पूरा विश्वास जताया।

भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम

AD DESCRIPTION

सीएम भूपेश बघेल ने सिलिंडर रिफलिंग में छूट की घोषणा की है। मतलब जो सिलेंडर अभी 1100 रुपए से अधिक में बिक रहा है। वह सिलेंडर प्रदेश भर में मात्र 475 रुपए में जनता को दिया जाएगा। इस पर जनता ने अपना पूरा भरोसा जताया और कहा कि हमें कांग्रेस सरकार पर भरोसा है। सीएम भूपेश बघेल ने जो वादा किया वह निभाया। भिलाई विधायक ने जो कहा वो कर के दिखाया।

Vijay Baghel Exclusive Interview: सीएम का चेहरा, छत्तीसगढ़, घोषणा पत्र और  SAIL  कर्मचारियों पर खुलकर बोले, पढ़िए

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा धर्म है और मैं अपना धर्म पूरी इमानदारी निष्ठा और पूरी श्रद्धा से निभाते आया हूं। हमने भिलाई के भलाई के लिए काम किया है। पहले के नेता सालों तक खुर्सीपार में वार्ड झांकने तक नहीं आते थे, हमेंशा खुर्सीपार- छावन की जनता की उपेक्षा करते रहे।

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट: मालगाड़ी की चपेट में आई NSPCL में तैनात CISF इंस्पेक्टर की कार

पीने के लिए शुद्ध पानी तक नहीं दिए। महिलाएं टैंकरों में घंटों लाइन लगाकर पानी भरती थी। लोग कैमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर थे। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी, श्री यादव विधायक बने, तब से वे खुद जनता से मिलने उनके घर जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई-दुर्ग तैयार, आ गया लोकतंत्र का त्योहार, सबने लिया सेल्फी अबकी बार

लोगों का कुशल क्षेम लेते हैं। जनता की समस्याओं का निदान करते हैं। पानी की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर दिया। अब हर घर में शुद्ध फिल्टर युक्त पानी दिया जा रहा है। जनता ने भी कहा कि वे जब से विधायक बने हैं। खुर्सीपार की तस्वीर ही बदल गई है।

 ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

केजी से पीजी तक नि:शुल्क होगी शिक्षा

देवेंद्र यादव ने कहा कि जबतक प्रदेश में भाजपा सरकार थी, सिर्फ जनता को परेशान किया गया। महंगाई बढ़ाई गई। जनता के हित में कोई काम नहीं हुई। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई सीएम भूपेश बघेल ने गरीब लोग भी अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दे सकें।

ये खबर भी पढ़ें : पांडेयजी कहिन: Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

इसके लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) प्रदेश भर में खोला। और अब केजी से पीजी तक शिक्षा को पूरी तरह से फ्री कर दिया जाएगा। बच्चे बीए करें या इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई पूरी तरह से फ्री होगी। अब प्रदेश का हर बच्चा अपने माता पिता का सपना पूरा कर सकेंगे। पैसा की कमी किसी की शिक्षा और  पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव की यात्रा में ऐसा बढ़ा विश्वास की भाजपा का दामन छोड़ ये हो गए कांग्रेसी