Suchnaji

BSP अधिकारी पांडेयजी और 8 यूनियनों ने देवेंद्र के लिए किया फिल्डिंग, क्या 1993 दोहराएगा…

BSP अधिकारी पांडेयजी और 8 यूनियनों ने देवेंद्र के लिए किया फिल्डिंग, क्या 1993 दोहराएगा…
  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के एक पूर्व महासचिव ने यहां तक दावा कर दिया कि साल 1993 चुनाव जैसा नजारा दिखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। साल 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में परिवर्तन गूंजा था। इस बार बदलवो…की गूंज सुनी गई। क्या वास्तव में भिलाईनगर सीट पर बदलाव होने जा रहा है। या देवेंद्र यादव तमाम दावों को मात दे पाएंगे। यह तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा। फिलहाल, आंकड़े और दावे धड़कन बढ़ाने वाले हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Nagar Live: कत्ल की रात, जनता 50-50 की कर रही बात…

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के एक पूर्व महासचिव ने यहां तक दावा कर दिया कि साल 1993 चुनाव जैसा नजारा दिखा। दोनों पार्टी के धुरंधर रस्सा कस्सी करते रहे। प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) ने कांग्रेस प्रत्याशी बदरूद्दीन कुरैशी को महज 932 वोटों से चुनाव हराया था।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में चुनावी कार्य में लापरवाही, कलेक्टर के बाद SP का बड़ा एक्शन

कुछ इसी तरह का रिजल्ट इस बार भी हो सकता है। जीत का सहरा किसके सिर आएगा, यह देखने वाली बात होगी। बीएसपी के करीब 70 प्रतिशत सवर्ण अधिकारियों का पांडेयजी की तरफ रुझान रहा। जबकि ओबीसी, एससी-एसटी अधिकारी 30 प्रतिशत हैं, इनका रुझान देवेंद्र यादव की तरफ रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

वहीं, खुर्सीपार के सोनियागांधी नगर, बापूनगर में देवेंद्र के पक्ष में अधिकतर वोटिंग का दावा होता रहा। जबकि गौतमनगर, बालाजीनगर में दोनों पार्टियों के बीच टक्कर दिखी। वार्ड 49 खुर्सीपार लेबर कॉलोनी केएलसी में युवाओं ने टेबल संभाला था। यूथ का रुझान देवेंद्र की तरफ रहा, जबकि वरिष्ठ लोग भाजपा के साथ नजर आए। सिख समाज के वोटरों ने भी मलकीत फैक्टर को चुनाव में खारिज किया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी ने इस बात को खुद स्वीकार किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा

पहली बार भिलाई की सभी ट्रेड यूनियन खुलकर चुनावी राजनीति में

भिलाई में लगभग 10 से ज्यादा ट्रेड यूनियन है, जिनमें से इस विधानसभा चुनाव में 10 ट्रेड यूनियन खुलकर विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। जहां, आठ ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले सीधे तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को वोट देने की अपील किया।

ये खबर भी पढ़ें :  मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा इन 12 विकल्प से भी डाल सकते हैं वोट

वहीं, BWU एवं बीएमएस का एक धड़ा खुलकर भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय के पक्ष में खड़े हुए। वहीं, बीएमसी का दूसरा धड़ा खुलकर कहीं नजर नहीं आया।

ये खबर भी पढ़ें :  खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल

पांडेय जी के लिए अधिकारियो का मैसेज, जमकर वायरल

चुनाव खत्म होते-होते ही कई राज खुलने शुरू हो गए। एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि 70 प्रतिशत अधिकारियों ने खुलकर भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए वोट मांगा। बंदिश के बावजूद चुनाव में कुछ अधिकारियों ने खुलकर पांडे जी के पक्ष में वोट डालने की अपील किया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

मैसेज बनाकर सबको भेजते रहे। इत्तेफाक से यह अपील कुछ ट्रेड यूनियन नेताओं के पास भी पहुंच गया है। प्रचार करने वाले अधिकारियों का नाम भी सार्वजनिक हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

कर्मियों का मुद्दा भी रहा केंद्र में

इस चुनाव में NJCS से जुड़े मुद्दे भी केंद्र में रहे 39 माह का एरियर्स, ग्रेच्युटी, सीलिंग ट्रेड यूनियन के बयानों में छाया रहा। वहीं, यह बात स्पष्ट नजर आई की एक यूनियन ने जैसे ही पार्टी के पीछे छुपकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस का मुद्दा उछाला।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: मतदान से पहले गिरा एक विकेट, सहायक प्राध्यापक सस्पेंड

वैसे ही ट्रेड यूनियनों को खुलकर बयानबाजी करने का मौका मिल गया। ट्रेड यूनियन (Trade Unions) के बीच वाक युद्ध शुरू हो गया। वाट्सएप तथा समाचारों में कर्मियों से जुड़े मुद्दे उछलते रहे एवं प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील जारी रही।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर