Suchnaji

CG चुनाव: BJP प्रत्याशी ललित चंद्राकर बोले-इंडस्ट्री और स्टार्ट-अप से चमकाएंगे दुर्ग ग्रामीण, BSP पर भी फोकस

CG चुनाव: BJP प्रत्याशी ललित चंद्राकर बोले-इंडस्ट्री और स्टार्ट-अप से चमकाएंगे दुर्ग ग्रामीण, BSP पर भी फोकस

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ भाजपा ने ललित चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गृहमंत्री ताम्रध्वज (Home Minister Tamradhwaj) के खिलाफ भाजपा ने दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारा है। दुर्ग ग्रामीण सीट से बीजेपी प्रत्याशी ललित चंद्राकर घर-घर पहुंच बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के कार्मिकों ने किया बेहतरीन काम, मिला इनाम

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

दुर्ग ग्रामीण सीट पर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों, अधिकारियों और ठेका मजदूरों की सीधी दखल है। बतौर वोटर ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।

इस बात को ललित चंद्राकर भी बखूबी समझ रहे हैं। यही वजह है कि बीएसपी कर्मचारियों के बीच ललित चंद्राकर प्रचार अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Elections: भिलाई-दुर्ग तैयार, आ गया लोकतंत्र का त्योहार, सबने लिया सेल्फी अबकी बार

बीएमएस का अरविंद्र पांडेय गुट समर्थन में प्रचार अभियान कर रहा है। अरविंद पांडेय और रामजी सिंह मोर्चा संभाले हुए हैं। गुरुवार को रुआबांधा बस्ती में ललित चंद्राकर प्रचार करने पहुंचे।

हनुमान मंदिर पर पहले पूजा किया। पंडित जी से कलाई पर धागा बंधवाया और फिर बारी-बारी से सभी मूर्तियों का दर्शन किया।

 ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के इन विभागों ने अक्टूबर में दनादन बनाया रिकॉर्ड, BRM ने एक लाख टन का आंकड़ा किया पार

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पर हमलावर 

इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा-दुर्ग ग्रामीण का विकास रुका हुआ है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का जो क्षेत्र है, वही उपेक्षित है।

गृहमंत्री का जो पद है, उसके हिसाब से इस एरिया को कुछ भी नहीं मिला। जनता त्रस्त है। सिर्फ और सिर्फ गृहमंत्री और उनके बेटों का विकास हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में डाक मतपत्र से वोटिंग शुरू, दो हजार से ज्यादा ने डाले वोट

दुर्ग ग्रामीण को एक मॉडल क्षेत्र बनाने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगाएगी। भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक भी इसी क्षेत्र में रहते हैं। सबको साथ लेकर एक बड़ी प्लानिंग की जाएगी ताकि दुर्ग ग्रामीण पूरे छत्तीसगढ़ में मॉडल क्षेत्र बनकर सामने आए।

ये खबर भी पढ़ें : पांडेयजी कहिन: Bhilai में फिर खिलेगा विकास का कमल, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

चुनाव जीते तो व्यवस्थित तरीके से कराएंगे काम 

सूचनाजी.कॉम से बातचीत के दौरान ललित चंद्राकर ने बताया कि वह चुनाव जीतने के बाद यहां व्यवस्थित तरीके से ही काम कराएंगे। पहले नाली निर्माण, फिर पाइपलाइन बिछाई जाएगी और फिर सड़क बनाने का काम होगा। क्षेत्र में व्याप्त समस्या का समाधान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : देवेंद्र यादव की यात्रा में ऐसा बढ़ा विश्वास की भाजपा का दामन छोड़ ये हो गए कांग्रेसी

प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। किसान, महिलाएं, युवा, मजदूर वर्ग के हित में काम किया जाएगा। जनता अपने हित और क्षेत्र के विकास के लिए विधायक बनाती है, उसी पर काम किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पार्टियों और प्रत्याशियों से रिलेटेड 4600 शिकायतें, 35 में कार्यवाही

नशा के खिलाफ चलेगा अभियान

फिलहाल, छत्तीसगढ़ में मॉडल नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। नशा से लोग ग्रस्त हैं। गुंडागर्दी और जुआ-सट्टा से परिवार पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

इससे क्षेत्र को बचाने लिए बड़े पैमाने पर काम करूंगा। क्षेत्र में ऐसा कोई काम करेंगे, जो वर्षों पर तक याद किया जाए। इंडस्ट्री, स्टार्ट-अप या समूह के रूप काम हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Assembly election 2023 : Good News, सिर्फ 26 दिन में बन गए 32 हजार नए वोटर्स, महिलाओं के नाम ये रिकॉर्ड