Suchnaji

CG Weather: मौसम ने लिया करवट, तेज हवा-बारिश से Bhilai Steel Plant में उत्पादन रुका, टाउनशिप में गिरा पेड़, करंट से बाल-बाल बचा परिवार

CG Weather: मौसम ने लिया करवट, तेज हवा-बारिश से Bhilai Steel Plant में उत्पादन रुका, टाउनशिप में गिरा पेड़, करंट से बाल-बाल बचा परिवार
  • मरोदा सेक्टर स्थित मकान की बालकनी में बड़ा पेड़ आंधी में उखड़ कर गिरा गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सोमवार शाम से मौसम में तेजी से करवट ले लिया है। रात में तेज हवा के साथ बारिश हुई। जगह-जगह जल जमाव की स्थिति रही। अंडरब्रिज में पानी भरा। सड़क किनारे लगाए गए होर्डिंग तक उखड़ गए। कहीं पेड़ गिरे तो कहीं आवागमन ही बाधित हुआ।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : बर्नपुर मिडटाउन क्लब में रक्तदान: 23 SAIL ISP कर्मियों ने खून किया दान

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मौसम की मार भिलाई स्टील प्लांट पर भी पड़ा। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से प्लेट मिल का उत्पादन तक ठप हुआ था। देर रात में उत्पादन बहाल किया जा सका। बताया जा रहा है कि एमएसडीएस 5 में फाल्ट हुआ था। इधर-भिलाई टाउनशिप में तेज हवा की वजह से लोकल फाल्ट हुआ। काफी देर तक अंधेरा छाया रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने सरिया उत्पादन का रचा नया कीर्तिमान

दूसरी ओर मरोदा सेक्टर के आवास संख्या 14/C, J-पॉकेट में रहने वाले यशवंत कुमार को भी मौसम की मार झेलनी पड़ी। मकान के बालकनी में बड़ा पेड़ आंधी में उखड़ कर गिरा गया था। इसे तत्काल हटाने की आवश्यकता था। अन्यथा हवा चलने पर पेड़ के बिजली के तार से संपर्क में आने पर घर में बिजली का करंट फैल सकता था।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP फाइनेंस डिपार्टमेंट की महिला कार्मिकों का खिला चेहरा, पढ़िए डिटेल

सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी का कहना है कि हॉर्टिकल्चर विभाग को जब रहवासी द्वारा इसकी सूचना दी गई तो ठेका नहीं होने अर्थात बजट नहीं होने की बात कर रहे थे। लेकिन जब इससे होने वाली हादसे की आशंका की ओर उनका ध्यान दिलाया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Township: आवास, पानी, रंग-रोगन, सड़क, नाली को लेकर बढ़ा तनाव, सीविल मेंटेनेंस का बनाएं कैलेंडर, दें फंड

उन्होंने आनन फानन में पेड़ काटने के लिए आदमी भेज दिया। बीआरएम कर्मी यशवंत कुमार के घर पर आम का पेड़ गिर गया था। जानकारी के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन यशवंत के परिवार वाले डरे और सहमे हुए हैं। कोई भी व्यक्ति घर के बाहर निकल नहीं पा रहा था। घर में खाना तक नहीं बना। सीटू नेता एसपी डे और अजय कुमार सोनी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले कब्जेदारों का अड्‌डा तहस-नहस, देखिए वीडियो