Bhilai Steel Plant: सीजीएम आरके श्रीवास्तव ओएचपी, टी. दस्तगीर रेलमिल और एसके कर संभालेंगे एसएमएस-3 का अतिरिक्त कार्यभार
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के तीन सीजीएम ईडी बन चुके हैं। रिक्त हुए तीनों पदों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। तीन सीजीएम को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने का आदेश ईडी वर्क्स अंजनी कुमार की ओर से सोमवार को जारी कर दिया गया है। ओएचपी के मुख्य महाप्रबंधक बीएल चांदवानी विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट के ईडी बनकर रवाना हो चुके हैं। इनके स्थान पर 21 जून से अगले आदेश तक आरएमपी के मुख्य महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आरएमपी के साथ ही ओएचपी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
ये खबर भी पढ़ें:टाउनशिप में साढ़े 7 किमी लंबी नहर की सफाई जारी, ताकि घरों में पानी न घुसे अबकी बारी
इसी तरह ट्रांसपोर्ट एंड डीजल डिपार्टमेंट के चीफ जनरल मैनेजर टी.दस्तगीर को अगले आदेश तक रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ईडी वर्क्स के आदेश के मुताबिक टी. दस्तगीर नियमित रूप से रेलमिल का कामकाज संभालते रहेंगे। स्थाई तैनाती होने तक रेलमिल का प्रभार इन्हीं के पास रहेगा। बता दें कि सीजीएम एमएम गद्रे बीएसपी के ईडी पीएंडए बन चुके हैं। इसलिए इनका पद रिक्त हो गया है। इसी तरह स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के मुख्य महाप्रबंधक किंशुक भट्टाचार्जी दुर्गापुर स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स बनकर रवाना हो चुके हैं। इनके स्थान पर सीजीएम आरसीएल एसके कर को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।