Suchnaji

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: BJP का दावा-Bhilai की जनता ने प्रेमप्रकाश पर लगाई मुहर

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: BJP का दावा-Bhilai की जनता ने प्रेमप्रकाश पर लगाई मुहर
  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रेमप्रकाश पाण्डेय के साथ रहा जन- सैलाब।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने दावा कर दिया है कि भिलाई की जनता ने प्रेमप्रकाश पाण्डेय (Prem Prakash Pandey) पर मुहर लगा दी। श्री पाण्डेय ने खुर्सीपार एवं छावनी में पदयात्रा तथा टाउनशिप में बाईक रैली कर मतदाताओं का आर्शीवाद व समर्थन प्राप्त किया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  प्रेम प्रकाश पांडेय का छलका दर्द-मैं सच बोलता रहा और लोग 2 चुनाव हरा दिए

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

खास बात यह रही कि जिस भी गली से प्रेमप्रकाश पाण्डेय का काफिला निकला, लोग जुड़ते चले गए और कारवां बनता गया। खुर्सीपार के जोन-1 शिवालय से पदयात्रा प्रारंभ हुई औऱ विभिन्न मार्गों से होती हुई नेहरू विद्यालय न्यू खुर्सीपार के पास इसका समापन हुआ।

ये खबर भी पढ़ें :  असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की जनसभा 14 को खुर्सीपार में

वहीं, छावनी में पदयात्रा एवं टाउनशिप में सेक्टर-1 से सेकटर-9 होते हुए सेक्टर-4 तक बाईक रैली का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। आज के जनसैलाब को देखकर सहज ही यह अहसास हो  जाता है कि लोगों ने कमल खिलाने की ठान ली है। लोगों ने भाजपा आवत हे जैसे नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रेम प्रकाश पांडेय के लिए रमन सिंह ने मांगा वोट, भाजपा सरकार बनने पर मिलेगा पट्टा

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आज भाजपा के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ा। हजारों की संख्या में लोग आज भाजपा के समर्थन में निकली विशाल रैली एवं पदयात्राओं में शामिल हुए औऱ भाजपा के समर्थन पर मुहर लगाई।

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Elections 2023: 17 नवंबर को जमकर कीजिए मतदान, Bhilai Steel Plant में भी छुट्‌टी

सभी ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र (Bhilai Nagar Assembly Constituency) के भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय (BJP Candidate Prem Prakash Pandey) के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे खुर्सीपारवासियों से भाजपा का कमल खिलाने की अपील की। सभी ने क्षेत्र के विकास पर मुहर लगाते हुए प्रेमप्रकाश पाण्डेय पर भी मुहर लगाई।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में कार्मिकों को मिला कर्म शिरोमणि पुरस्कार

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश पाण्डेय (Prem Prakash Pandey) ने भी बड़े- बुजुर्गों और महिलाओं से आर्शीवाद लिया और मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान आप सभी का अधिकार है, और यह अधिकार ही भिलाई के विकास की नींव बनेगी। आप सभी ने अपना स्नेहरूपी आर्शीवाद मुझे जब दिया मैंने भिलाई के नाम को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया। आज यह विशाल जनसमर्थन यह साबित करता है कि भिलाई की जनता विकास के साथ है, भाजपा के साथ है। भाजपा ने हमेशा ही आम जनता की जरूरतों को पूरा करने की ओर पूरा प्रयास किया है, सभी के सहयोग से यह प्रयास पूरा भी हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: वोटर टर्नआउट एप से मिलेगी मतदान प्रतिशत की पूरी जानकारी, रहिएगा अपडेट

यह विकास फिर से हो सके इसलिए इस बार फिर भाजपा को आपको अपना आर्शीवाद देना होगा। रैली में हजारों की संख्या ने आज भाजपा के प्रति अपनी स्वीकार्यता दिखाई और एकस्वर में भाजपा की सरकार बनाने अपनी सहभागिता को अनिवार्य बताया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गोवर्धन पूजा पर ग्रामीणों के बीच गुजारा समय, होता रहा प्रचार