Chhattisgarh Elections: भिलाई स्टील प्लांट के ये 160 अधिकारी-कर्मचारी बने माइक्रो आब्जर्वर, पढ़िए नाम

  • निर्वाचन प्रकिया के सफल संचालन के लिए 160 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा (Collector and District Election Officer Pushpendra Kumar Meena) ने विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Election 2023) के लिए  माइक्रो आब्जर्वर (Micro Observer) की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन कार्यालय (District Election Office) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 160 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई है।

Election Commission: अभिनेता राजकुमार राव मतदाता जागरुकता अभियान के नए नेशनल आइकॉन बने

भूपेश कुमार धोते-जूनियर राज्य निरीक्षक कार्यालय स्टेट भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant), योगेश कुमार चंद्राकर फिल्ड सहायक कार्यालय उद्यानिकी विभाग, सुधाकर प्रसाद-यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचडीआरसी, प्रदीप कुमार बेहरा-वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कार्यालय कन्सट्रक्शन, प्रवीण एस लाल-कनिष्ठ स्टाफ सहायक कार्यालय फाइनेशियल अकाउंट्स, राजेश बाबू कांबले-वरिष्ठ निजी सचिव कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

CG Assembly Election 2023:  “जोगी लहर से डरे हुए हैं CM भूपेश बघेल और उनका गैंग, इसलिए इन्हें उपलब्ध करवाइए सिक्योरिटी”

इसी तरह अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर, पी.आर. सैजुमॉन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक तिलक राम सिंहा, सतीश कुमार जैन, सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, कपिल देव व महारा राम मंडावी साथ ही कनिष्ठ स्टाफ सहायक राजेश कुमार साहू, आनंद राम, गोपाल सिंह, आरती राम साहू व तारसेम सिंह कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

EPFO की ताजा खबर: करीब 12 लाख लोगों ने PF का पैसा निकाला नहीं, एकाउंट कराया ट्रांसफर, पेंशन का रास्ता साफ

दूसरी ओर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल-वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी, अजीत कुमार प्रयोगशाला तकनीशियन कार्यालय एजुकेशन, वसंत लाल-वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन एवं दिनेश कुमार सोनी व शादाब आलम खान-वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय कंस्ट्रक्शन, जितेन्द्र कुमार बंछोर-मास्टर प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी, विजय कुमार चौबे एवं एलेक्स जॉर्ज जूनियर अफसर कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में हादसा, आग लगी और स्ट्रक्चर गिरा, उत्पादन पर रहा असर

रविन्द्र कुमार ठाकुर-अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय इंडस्ट्रियल, प्रमोद कुमार गानोरकर-अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, मुकुन्द दास मानिकपुरी जूनियर अफसर, वंदना रवि सोनवाने व्याख्याता, अशीम कुमार चक्रवर्ती-अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, अशोक कुमार निषाद-जूनियर अफसर, अविनाश चंद्रा शील क्रीडा शिक्षक, तरूण कुमार साहू एवं अशोक सिंह-वरिष्ठ व्याख्याता, केदार नाथ सोनबर- व्याख्याता कार्यालय एजुकेशन को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

Breaking News: BSP बोरिया गेट पर SAIL बोनस को लेकर होने वाला प्रदर्शन स्थगित, बाल-बाल बचे CITU नेता

सहायक प्रबंधक जोशे जोजेन-सीएंडआइटी, वरिष्ठ तकनीशियन शंकरला अग्रवाल, प्रोतिम घोष-एमएसजी, वरिष्ठ निजी सचिव संजय तिवारी, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्रीनिवास जंध्याला, नीरज कुमार गुप्ता एवं अर्चना दास को कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

BJP से रिकेश सेन को मिला टिकट, रिया सेन ने खरीद लिया पर्चा, जिला अध्यक्ष को पता तक नहीं…

वरिष्ठ प्रशिक्षक के देवराजू, संजय सिंह व विवेक सिंह चौहान-एचआरडीसी, वरिष्ठ निजी सचिव-संतोष कुमार कटखरे-जनरल स्टैबलिसमेंट, शिक्षक किरण मुनी, संगीता मिश्रा, सत्यवती साहू, अल्वा बैद्या, काजल मुखर्जी, डॉ. उपमा शुल्का, खामेश्वरी गंजीर, प्रियमवदा नायक, वर्चला शर्मा, एकता स्कॉट, महुआ चटर्जी, अल्का चंद्राकर, श्रीदेवी दुर्गे, पदमा बी, व्याख्याता सारिका खोटले, नवनीता चौहान, जया कृष्ण कुमार, पी एलिजाबेथ सागर,

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल CBAS 23 भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को दो पालियों में, पढ़िए डिटेल

एलियम्मा शैमुएल, एम.सी. थॉमस, भावना जॉन, नीना सेघल, संध्या आर्या, सोमा रॉय, गोपा रॉय, एलिस फिलिप, वंदना सिंअ, सीमा फिलिप, विविकन सरिता पिल्लई, नीता श्रीवास्तव, सुनिता अनिल वासुदेव, मिताली मित्रा, सीबा थॉमस, शरबानी डे एवं वरिष्ठ व्याख्याता विभा रानी कतियार, के संगीता, सरिता कुमारी शाक्या, अनीता अशोक, शिक्षक सुमिता पाटिल, सपना अवस्थी,

SAIL Bonus 2023: दुर्गापुर में 30 को बाइक रैली, 2 को ED का घेराव, BSP में 27 को प्रदर्शन, संयुक्त यूनियन की बड़ी तैयारी

रश्मि मिश्रा व दुसी भारती शेखर को, जूनियर अफसर नमिता सुनील देशपाण्डे व अजीता दिनेश को, अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता सविता धपवाल, हेलीना कुजुर, अल्पना तिवारी, रीता डेनिएल, सिल्विया वर्गिस, अनम्मा सुनील मैथ्यू,

CG Chunav: पूर्व विधायक प्रत्याशी रामप्यारी भारती और क्रांति सेना से ये कांग्रेस में शामिल, देवेंद्र के समर्थकों का बढ़ा कुनबा

अर्चना गुलाटी, शीजा के सैम को, जूनियर अफसर जया घोष, वरिष्ठ निजी सचिव रेखा दिनेश पाण्डे, प्रयोगशाला तकनिशियन कोमल अल्फोन्से व ऑपरेटर सह तकनीशियन मंजूलता वर्मा व सविता चौधरी-एजुकेशन को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को बोनस नहीं, चाहिए PRP, फोन स्विच ऑफ और सामूहिक अवकाश पर जाने की धमकी

वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन लक्ष्मी चौधरी व उपप्रबंधक सौम्या खाटी-कंस्ट्रक्शन, उपप्रबंधक बी उषावल्ली को फाइनेंस, कनिष्ठ अधिकारी सुजाता पाटिल-सीएंडआइटी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Supreme Court-NGT ऑर्डर: छत्तीसगढ़ में 1 से 31 दिसंबर तक पटाखों पर बैन, दीवाली पर सिर्फ 2 घंटे की छूट

इसी क्रम में अटेंडेंट सह जूनियर स्टॉफ सहायक नंदिनी यादव, निजी सचिव कन्नडुकुरी सबिता व शीबा गिरिश, वरिष्ठ स्टाफ सहायक कश्मिरो हंसपाल, जॉली सेन, मुक्ति बाबर, मोनिका ताम्रकार, शोभा रानी ग्राहम, उर्मिला जावेद खान, मोनिका जंध्याल, आसमा परवीन, एल वरलक्ष्मी अनुभाग अधिकारी केवी विजया लक्ष्मी, सुखवीर कौर, सोनू चौरसिया,

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: Durg आ रहे PM मोदी, जानें क्या है पूरा प्रोग्राम

मोनिका ताम्रकार, बलविंदर कौर, चंद्रकली, लक्ष्मी देवी साहू, ज्योत्सना साहू, कुंती सिंह गुरंग, सर्वीर बेगम शेख, लीला सोनवानी, लेखा देवराजन, शीलाजा सूर्यासेन, जेसी कुरियन, कनिष्ठ स्टाफ सहायक चंद्रलता चंद्राकर,

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023 : अरुण वोरा, मुकेश और निर्मल ने दाखिल किया नामांकन फॉर्म

किरण गुप्ता, एल लक्ष्मी रानी, ममता सरकार, सरोजा देवी, सारिका सोनी, दीपा टेम्भुरकर, नीतू सिंग, अनुराधा ध्रुव, द्रौपती, स्मृति सिंह, सुनिता देवी, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, ए सुजाता, अर्चना यादव को, स्टाफ अटेंडेंट अनुसुइया बाई, अटेंडेंट सह जूनियर स्टाफ सहायक प्रिया लाटे, प्रेरणा मेश्राम, डिगेश्वरी चंद्रवंशी, गीता पार्कर, राजू सिंह कार्यालय जनरल स्टैब्लिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL के अस्पतालों में 10 डाक्टरों की भर्ती, 1 लाख 60 हजार तक सैलरी, 6 नवंबर को इंटरव्यू

ऑपरेटर सह तकनीशियन सुसन अब्राहम व इंदु दुबे कार्यालय स्टेट बीएसपी एवं डाटा प्रोसेसिंग सहायक ओमकेश्वरी देवांगन कार्यालय सीएंडआइटी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections: चुनाव आयोग नहीं बंटने देगा शराब और पैसा, रेलवे स्टेशन, होटल और ढाबा तक छापेमारी