Suchnaji

छत्तीसगढ़ सरकार Bhilai Steel Plant से वापस लेगी खाली जमीन, मालिकाना हक की कोशिश

छत्तीसगढ़ सरकार Bhilai Steel Plant से वापस लेगी खाली जमीन, मालिकाना हक की कोशिश
  • जिस समीन का इस्तेमाल प्लांट हित में नहीं किया जा रहा है, वह वापस ली जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है। मालिकाना हक दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठा दिया गया है। फ्री होल्ड कराने के लिए राज्य सरकार नॉन कंपनी पर्पज़ के तहत बीएसपी से अपनी जमीन वापस लेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: दुर्ग जिले में बढ़े 39 हजार 364 वोटर, पढ़िए किस सीट पर कितने मतदाता

AD DESCRIPTION

इसकी जानकारी विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने मीडिया को दी है। गुरुवार को अपने कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा दुर्ग कलेक्टर द्वारा बीएसपी को लिखे गए पत्र लिखा है। बताया कि हाईकोट के आदेश को संज्ञान में लेकर पत्र लिखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Vidhan Sabha Chunav 2023: लगने जा रही आचार संहिता, वेबसाइट से नेताजी की फोटो हटाने का आदेश

राज्य सरकार ने सेल भिलाई स्टील प्लांट (bhilai Steel Plant) को संयंत्र लगाने के लिए नि:शुल्क जमीन दिया था। इसलिए जिस समीन का इस्तेमाल प्लांट हित में नहीं किया जा रहा है, वह वापस ली जाएगी। जमीन को फ्री होल्ड कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Financial year 2023-24: बोकारो स्टील प्लांट ने प्रथम छमाही और सितंबर में बनाया नया रिकॉर्ड

विधायक ने कहा-बीएसपी (BSP) के लीज एग्रीमेंट (Lease Agreement) के घरों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है। फ्री होल्ड (Free Hold) हो जाएगा। आने वाले समय में यह कार्य पूरा होगा। बीएसपी से जमीन वापस लेने की प्रक्रिया चल रही है। 4400 मकान में लीजधारी रह रहे हैं। नॉन कंपनी पर्पज़ की जमीन नि:शुल्क वापस करने की बात है। कलेक्टर ने पत्र बीएसपी को भेज दिया है।

 ये खबर भी पढ़ें :  Digital Library Khursipar: 10 लाख ई बुक, फ्री में कीजिए UPSC, CG PSC, रेलवे, बैंक, SSC की तैयारी

भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में बिजली बिल हाफ योजना (electricity bill half scheme) के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसी महीने से लोगों को लाभ मिलने लगेगा। राज्य सरकार अपना अंशदान अदा करेगी। सेक्टर-2 तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के बारे में जानकारी दी। रामवन गमन आदि की झलक यहां देखने को मिलेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की सबसे ऊंची प्रतिमा भी यहां लगाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट में अब भाई साहब नेटवर्क लगेगा… BSNL का

विधायक ने पिछली सरकारों द्वारा विकास कार्य को रोकने का आरोप लगाया। भूपेश सरकार की उपलब्धियों को बयां करते हुए कहा जनहित के कार्य किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus: 28 हजार से ज्यादा नहीं मिलेगा बोनस, BSP, सेलम, DSP, ASP, राजहरा, RSP में धरना-प्रदर्शन शुरू

हर स्तर पर काम हो रहा है। भिलाई टाउनशिप और पटरी पार के अंतर को पाटने की कोशिश की जा रही है। एजुकेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  बोकारो स्टील प्लांट: BIDU के चुनाव में भारी उलटफेर, हैरान कर देगा रिजल्ट, पढ़िए खबर