BSP OA: सेमीफाइनल में CICA ने IIMM को 42 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

CICA-defeated-IIMM-by-42-runs-in-the-semi-finals-and-entered-the-finals
सीआईसीए की ओर से सलामी बल्लेबाज नाबाद 44 रन एवं कपिल नायडू ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली। बीएसपी ओए के संयोजन में मैच हो रहा।

सीआईसीए ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवरों में 101 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अब फाइनल की राह पर है। पहले सेमीफाइनल में सीआईसीए ने आईआईएमएम को 42 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के प्रथम सेमी फाइनल मैच सीआईसीए एवं आईआईएमएम की टीमों के मध्य खेला गया।

आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा टॉस कराया गया, जिसमें सीआईसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

सीआईसीए ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवरों में 101 रनों का स्कोर खड़ा किया। सीआईसीए की ओर से सलामी बल्लेबाज नाबाद 44 रन एवं कपिल नायडू ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में आईआईएमएम ने 09 विकेट खोकर 57 रन ही बना सकी। इस तरह सीआईसीए ने 42 रनों से मैच जीता। सीआईसीए की ओर से कपिल नायडू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 11 रन देकर 03 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए जोनल प्रतिनिधि डीपीएस बरार एवं प्रीतपाल सिंह द्वारा कपिल नायडू को प्रदान किया गया।

इस मैच के एम्पायर, आनंद करलकर एवं राधेश्याम तथा स्कोरर विनोद देवघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा कमेंट्रेटर अभय मोहरिल एवं प्रीतपाल सिंह पिच क्यूरेटर आजाद अहमद थे।

इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मैच दिनांक 09.12.2024 को आंध्रा यूनिवर्सिटी एवं एनआईटी रायपुर के मध्य खेला जाएगा। इन मैचों के दौरान ओए महासचिव परविन्दर सिंह, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।