- कोल इंडिया में 7 लाख से अधिक आवास है। जबकि कर्मचारियों की संख्या करीब ढाई लाख है।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कोल इंडिया के कर्मचारियों के दो विषयों को लेकर 5 सितंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है। प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि बैठक में आमने-सामने होंगे। अनुकंपा नियुक्ति और सीआइएल के आवास आवंटन आदि को लेकर ठोस कदम उठाया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन की ओर से बैठक में शामिल होने के लिए ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों को बुलावा भेजा गया है।
अनुकंपा नियुक्ति के लिए एसओपी बना है। इसके लिए कैसे आवेदन करना है, किसको-किसको नौकरी मिल सकती है आदि की रूप रेखा पर मंथन किया जाएगा। एक अन्य बैठक में सरप्लस क्वार्टर पर फैसला लिया जाएगा।
कोल इंडिया में 7 लाख से अधिक आवास है। जबकि कर्मचारियों की संख्या करीब ढाई लाख है। ऐसे में आवासों को कब्जे और जर्जर होने से बचाने के लिए आवंटन पर फैसला होगा। रिटायर्ड कामिरकों और ठेका मजदूरों को आवास आवंटित किया जा सकता है। इस पर अंतिम मुहर बैठक में ही लगेगी।
महारत्न कंपनी कोल इण्डिया लिमिटेड (COAL INDIA LIMITED) की सहायक कंपनियों के क्वार्टरों का आवंटन को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा है। बैठक में निदेशक (वित्त), ईसीएल, निदेशक (कार्मिक), बीसीसीएल, निदेशक (वित्त), सीसीएल, कार्यकारी निदेशक (एलएंडआर), सीआईएल, राजीव रंजन सिंह (बीएमएस), शिव कुमार यादव (एचएमएस), शत्रुघ्न महतो (एआईटीयूसी), रंजीत मुखर्जी (सीटू) से शामिल होंगे।