सीटू का प्रचार अभियान पहुंचा मशीन शॉप्स-1, कर्मचारियों ने इंटक-बीडब्ल्यूयू का नाम लिए बगैर किया कटाक्ष

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीटू का जनसंपर्क अभियान मंगलवार को मशीन शॉप 1 के असेंबली, टूल रूम, मशीनिंग,मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल सहित सभी अनुभाग में पहुंचा। कर्मियों से चर्चा की गई। कर्मचारियों ने खुलकर अपनी बातें रखी। कहा-30 जून 2021 की श्रमिकों की एकजुटता एवं सीटू का प्रयास ही था, जिसके बदौलत एक यूनियन द्वारा 25% पर्क्स पर अपनी सहमति देने के बावजूद पर्क्स को 26.5% तक पहुंचा पाए। अन्यथा 18-20 % पर्क्स पर ही निपटा दिए जाते। इस पर सीटू के सहायक महासचिव एसएसके पनीकर ने कहा कि सीटू अपने ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के लिए वचनबद्ध है।

ये खबर भी पढ़ें: Ram Vilas Paswan Jayanti: कोई लौटा दो रामविलास…सेल कर्मियों को उन्हीं से आस

नियमित कर्मियों को बढ़ाना व संयंत्र को बचाना एक चुनौती

चर्चा के दौरान दिन प्रतिदिन हो रही नियमित कर्मियों की संख्या में भारी कमी पर कर्मचारियों ने चिंता व्यक्त किया। सीटू के पदाधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सभी श्रम संगठनों को अपनी निष्क्रियता एवं टालमटोल के रवैया से बाहर आकर जिम्मेदार भूमिका निभाने की आवश्यकता है, जिसमें सभी कर्मचारियों का सहयोग भी नितांत अनिवार्य है, तभी नियमित कर्मियों की संख्या को बढ़ाने जैसे विषय को लेकर प्रबंधन एवं सरकार पर दबाव बनाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें: टाटा स्टील ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड का अधिग्रहण किया, लेन-देन पूरा

दोहरे आचरण से बचना चाहिए श्रम संगठनों को

चर्चा के दौरान श्रमिकों ने उन श्रम संगठनों पर टीका टिप्पणी की, जिन्होंने 30 जून 2021 को श्रमिक एकता को तोड़ने का हर संभव प्रयास किया और अब वर्तमान में प्रबंधन को 30 जून 2021 की याद करवाते हुए उस सफल हड़ताल का श्रेय लेने निकल पड़े हैं, जिस पर सीटू पदाधिकारियों ने कहा कि दोहरा आचरण सदैव श्रमिक एकजुटता को कमजोर करता है। इसलिए ऐसे श्रम संगठनों को दोहरे आचरण एवं मौका परस्ती से बचना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: आयकर विभाग ने रायपुर, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, सूरजपुर में 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, कोयले से जुड़ा 200 करोड़ का कनेक्शन

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!