सेल सीपीएफ लोन के लिए ई-सहयोग पर कीजिए क्लिक, रकम और किस्त भरते ही 3 दिन में मिलेगा लाखों का लाेन
अज़मत अली, भिलाई। परिवार में शादी हो…। घर बनाना या इमरजेंसी में पैसे की जरूरत…। बैंकों का चक्कर। लिखा-पढ़ी और कागजात को जुटाने का झंझट…। इन सबसे स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) ने अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को बचाया है। कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड-सीपीएफ (CPF) के जरिए कार्मिकों को अब तीन दिन के भीतर लाखों का लोन दिया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया होने से कार्मिकों को काफी राहत मिल गई है। ट्रेड यूनियन नेताओं, विभागीय अधिकारियों, पर्सनल डिपार्टमेंट और सीपीएफ ट्रस्ट का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलने का असर दिख रहा है। सीपीएफ लोन लेने वालों की संख्या भी काफी बढ़ चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में 57 साल के एचएसएलटी मजदूर की मौत, मचा हड़कंप
सीपीएफ लोन (Loan) के लिए यह है ऑनलाइन प्रक्रिया
बीएसपी (BSP) का सीपीएफ ट्रस्ट लगातार व्यवस्था में सुधार करता आ रहा। लंबे समय से चल रही सुधार की प्रक्रिया जारी है। नई व्यवस्था के तहत कार्मिक को ई-सहयोग पर जाना होगा। एप्लीकेशन ऑपशन में जाकर सीपीएफ लोन एप्लीकेशन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नाम, पर्सनल नंबर, विभाग का पूरा ब्यौरा आपके सामने आ जाएगा। सिर्फ आपको एमाउंट और कितने महीने में राशि कटवानी है, यह भरना होगा। जैसे ही सब्मिट करेंगे, फॉर्म प्रिंट का ऑप्शन आ जाएगा। इसके बाद आप प्रिंट आउट लीजिए और उस पर अपनी साइन करके पर्सनल आफिस में जमा कर दीजिए। एचओडी, पीओ और सेक्शन आफिसर की जरूरत खत्म हो गई। सेंट्रल रजिस्ट्री के बजाय पर्सनल आफिस का कर्मचारी उसी दिन सीपीएफ सेक्शन में इसे पहुंचा देता है। इस तरह तीन से पांच दिन के अंदर आपके एकाउंट में सीपीएफ लोन (Loan) की राशि आ जाती है।
सेल के कर्मचारी पहले इन झंझटों से जूझते थे
सीपीएफ के पूर्व ट्रस्टी शेख महमूद बताते हैं कि लोन लेने की प्रक्रिया अब बहुत आसान हो चुकी है। ऑनलाइन सुविधा से लोगों को राहत मिली है। पहले जटिल प्रक्रिया होती थी। कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड- सीपीएफ का लोन लेने के लिए पर्सनल आफिस से फॉर्म लेना पड़ता था। इसे भरने के बाद सेक्शन आफिसर, एचओडी से प्रमाणित कराना पड़ता। डिपार्टमेंटल हेड से स्वीकृति लेनी पड़ती थी। इसके बाद पर्सनल आफिस में खुद फॉर्म जमा करना पड़ता था। अपने समय और सुविधा के हिसाब से डाक के माध्यम से सीपीएफ सेक्शन में आवेदन भेजा जाता था। पेपर मिलने के बाद कार्रवाई शुरू होती थी। ट्रस्टी की साइन होने के बाद प्रक्रिया शुरू होती। इन सब प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 20 दिन का समय लगता था।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: एनजेसीएस की बैठक 19 जुलाई को, बकाया एरियर और पे-स्केल पर लगेगी मुहर
टॉप-अप लोन भी लें ऑनलाइन
सीपीएफ ट्रस्टी वंश बहादुर सिंह बताते हैं कि सेल सीपीएफ ट्रस्ट ने टॉप-अप लोन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है। पुराने लोन की 50 प्रतिशत राशि जमा करने पर टॉप-अप लोन लेने की प्राथमिकता की श्रेणी में आ जाते हैं। ऊपर दिए गए प्रक्रिया के तहत आप ई-सहयोग पर जाएंगे तो वहां टॉप-अप लोन का ऑपशन मिलेगा है। वहां क्लिक करते ही पुराना लोन और पात्रता की राशि दिखेगी। यहां भी एमाउंट और कितने महीने में लौटाना चाहते हैं, इसको भरकर लोन ले सकते हैं।