Suchnaji

बधाई हो…! 32 करोड़ के सुपेला वाई शेप अंडर ब्रिज का खुला द्वार, अब आसानी से जाइए पटरी पार

बधाई हो…! 32 करोड़ के सुपेला वाई शेप अंडर ब्रिज का खुला द्वार, अब आसानी से जाइए पटरी पार

16 अगस्त 2022 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसकी लागत 31.90 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाईवासियों के लिए अच्छी खबर है। टाउनशिप से पाटरी पार जाने वालों के लिए सुपेला अंडरब्रिज में आवागमन चालू कर दिया गया है। आचार संहिता लगने की वजह से भव्य कार्यक्रम नहीं हुआ। 16 अगस्त 2022 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जिसकी लागत 31.90 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

रायपुर रेल मंडल के भिलाई स्थित सुपेला अंडर ब्रिज को यात्रियों के लिए आवागमन हेतु खोल दिया गया है। जिसका फायदा स्थानीय नागरिकों को मिलेगा, जीई मेन रोड को सेक्टर एरिया से जोड़ेगा। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इसके बाद राहगीरों के चेहरे खिल उठे। दीवारों पर चित्रकारी और संस्कृतिक की झलक देखने को मिल रही है। कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई कैमरे में रिकॉर्डिंग करता दिखा।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) एवं मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल अभियंता मौजूद रहे। यह अंडर ब्रिज समपार फाटक 442 पर बनाया गया है।

यह ब्रिज लगभग 32 करोड़ की लागत से बनाया गया वाय शेप ब्रिज हैं। खास बात यह है कि इस अंडरब्रिज को सजाया गया है। वन्य प्राणियों की पेंटिंग की गई है। अंदर तारामंडल झलक दिखाने के लिए चित्रकारी की गई है। हरियाली की झलक पेश की गई है।  वाई शेप के जंक्शन प्वाइंट पर ग्रीन आयलैंड बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : इम्प्लाइज पेंशन स्कीम 1995: हायर पेंशन कैलकुलेशन पर बड़ी खबर, प्रो-रेटा और 60 माह के औसत पर बोला EPFO

बता दें कि निर्माण कार्य की वजह से सेक्टर एरिया के लोगों को सुपेला जाने में काफी कष्ट का सामना करना पड़ा। दो साल तक चंद्रा-मौर्या या प्रियदर्शिनी परिसर अंडरब्रिज तक जाना पड़ता था। लंबी दूरी तय करने और जाम में फंसने का सिलसिला चलता रहा। अब इन तमाम झंझटों से लोगों को निजात मिल गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

ये आंकड़े भी जानिए

-140 मीटर लंबा जीई साइड
-85 मीटर सेक्टर साइड दुर्ग एंड पर एवं 95 मीटर सेक्टर साइड पॉवर हाउस साइड एवं चौड़ाई 8.5 मीटर हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: बिजली बिल हाफ का लाभ सितंबर से जून 2024 तक मिलेगा उपभोक्ता को, BMS-प्रबंधन के बीच बड़ी बैठक

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117