बधाई हो…SAIL Athletics Academy फिर से चालू, बच्चों को बनाइए खिलाड़ी, खाना-रहना फ्री

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है।

सूचनाजी न्यूज भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) की विभिन्न इकाइयों में अलग-अलग सेल अकादमी का संचालन किया जाता है। जिसके अंतर्गत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant), “सेल एथलेटिक्स अकादमी (SAIL Athletics Academy)” का संचालन करती है।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

बीएसपी में “सेल एथलेटिक्स अकादमी (SAIL Athletics Academy)” वर्ष 2003 से प्रारम्भ की गई थी, लेकिन कोरोनाकाल के दौरान इसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिसे सेल के गाइडलाइन्स के अनुसार पुनः प्रारंभ किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

सत्र 2024 से 2027 के लिये सेल एथलेटिक्स अकादमी (SAIL Athletics Academy) में प्रवेश हेतु दिनांक 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। यह चयन स्पर्धा दौड, जम्प और थ्रो के विभिन्न श्रेणियों के लिए आयोजित की जा रही है।

Congratulations…SAIL Athletics Academy reopens, food and accommodation free

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 है। यह चयन स्पर्धा, अकादमी परिसर बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में आयोजित की जाएगी। चयन स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों को दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक एथलेटिक्स अकादमी परिसर, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4, भिलाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य है। यह चयन स्पर्धा केवल बालक वर्ग हेतु 20 रिक्तियों हेतु आयोजित की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

इनका हो सकता है चयन

चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडीयों की आयु 14 से 17 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (जन्म तिथि 25.10.2010 से 26.10.2007 के मध्य) वाले खिलाड़ी ही इस चयन स्वर्धा में भाग लेने हेतु पात्र होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

अकादमी में प्रवेश हेतु खिलाड़ियों को बैटरी टेस्ट, इवेंट्स टेस्ट व चिकित्सीय परीक्षण में अपनी योग्यता साबित करनी होगी तथा खिलाड़ियों का चयन चिकित्सीय परिक्षण एज वेरिफिकेशन के पश्चात ही प्रविण्यता के आधार पर होगा।

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

ये कागजात लेकर आइए ट्रायल में

चयन स्पर्धा में प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा पांचवीं, आठवीं, दसवीं की अंक सूची, खेल उपलब्धियों का प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साईज कलर फोटो ग्राफ, आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र दस्तावेज की मूल प्रति तथा राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य है। दस्तावेज के मूल प्रति के अभाव में चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा।
इस संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी, (प्रशिक्षक-एन.आई.एस) अनिरुद्ध सेल एथलेटिक्स अकादमी बोकारो हॉस्टल, बोरिया मार्केट के पास, सेक्टर-4, भिलाई, दुर्ग, पिनकोड 490001 में या मो. नं 9926116160 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे

बाहर से आने वालों को मिलेगा खर्चा

चयन स्पर्धा में भाग लेने बाहर से आये प्रतिभागियों एवं उनके पालक या प्रशिक्षक को केवल आवास की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही एवं चयनित खिलाड़ियों को (द्वितीय श्रेणी न्यूनतम दूरी का) बस किराया/ शयनयान रेल किराया, जो गृह नगर से भिलाई आने-जाने सहित एक तरफ के टिकट की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर भुगतान किया जायेगा तथा भिलाई में निःशुल्क भोजन एवं आवास व्यवस्था की सुविधाऐं प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई

बैटरी टेस्ट सिरीज एवं इवेन्ट टेस्ट

सेल एथलेटिक्स अकादमी का बैटरी टेस्ट सिरीज-2024 हेतु, स्टेन्डिंग ब्रॉड जम्प-2.40 सेमी, 30 मी स्प्रिंट (दौड)-4.00 सेकंड, 6×10 मी शटल रन (दौड)-14.00 सेकंड, वर्टीकल जम्प-50 सेमी, क्रिकेट बाल थ्रो-60 मी, 800 मी रन(दौड)-2:08.00 सेकंड से कम का न्यूनतम योग्यता (क्वालिफाइंग) मापदंड निर्धारित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: पार्षद योगेश साहू के निधन से शोक में डूबा भिलाई, इस वजह से गई जान

जबकि इवेन्ट टेस्ट के लिए, दौड में 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी, 2000 मी, 5000 मी 5000मी वॉक, हर्डल्स, जम्प में लंबी कूद (लांग जम्प) तथा थ्रो में डिस्कस्, शॉट पुट, हेमर व जेवलिन थ्रो शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है-पढ़ा भी है?, अवमानना का केस ले जाइए कोर्ट…

चयन पश्चात सुविधाएँ

प्राशिक्षण की अवधि तीन वर्ष की होगी तथा प्रत्येक वर्ष प्रगति (परफारमेन्स) की समीक्षा कर अवधि में वृद्धि की जा सकती है। प्रत्येक कैडेट का बैटरी टेस्ट के द्वारा प्रत्येक माह प्रगति (परफारमेन्स) का अवलोकन किया जायेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, हड़ताल वापस

अकादमी में चयन के पश्चात खिलाडियों को सर्व सुविधा युक्त निःशुल्क आवास व्यवस्था, निःशुल्क संतुलित आहार, स्टाइपेन्ड -प्रथम वर्ष रू.1000 प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष रू.1200 प्रतिमाह एवं तृतीय वर्ष रू.1500 प्रतिमाह प्रदान की जायेगी। संयंत्र के अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा। संयंत्र के विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : जिस कॉलेज में पढ़ने का था सपना, वहां के बन गए प्रिंसिपल

प्लेयिंग किट-दो जोडी वेस्ट एवं शार्टस्, जूते, मोजे, एक जोडी स्पाईक एवं ट्रेक सूट। सेरिमोनियल ड्रेस एक जोडी-शर्ट, पेंट, टाई, कोट, मोजे, लेदर शूज तथा ब्लेजर क्रेस्ट सहित (तीन वर्ष में एक बार) प्रदान की जायेगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस और एरियर पर हड़ताल से पहले आखिरी धरना शुरू, प्रबंधन ने मुहब्बत से समझाया

वर्ष में एक बार गृह नगर जाने हेतु एक माह की छुट्टी जिसके लिये जाने-आने का रेल / बस किराया (न्यूनतम दूरी का) प्रदान किया जायेगा। मनोरंजन हेतु समाचार पत्र, ज्ञान वर्धक पत्रिकायें, टी.वी, विडियो इत्यादि सुविधायें दी जायेगी। साथ ही मल्टी जिम की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में नए-नए हो, करोड़पति बनने के चक्कर में ये गलती करें…

उल्लेखनीय है कि, पूर्व में अकादमी के प्रशिक्षित कैडेट्स की राष्ट्रीय एवं अंर्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सराहनीय उपलब्धियां रही हैं, जिसके आधार पर कैडेट्स को शासकीय एवं अन्य नौकरियों में प्राथमिकता मिली है, तथा अधिकतर अकादमी कैडेट्स शासकीय पदों पर कार्यरत है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में मशाल जुलूस निकालने पर 49 कर्मचारियों को नोटिस, BAKS का जवाब-नहीं थे प्रतिबंधित एरिया में

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें