Suchnaji

WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम

WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम
  • वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने  अपने संबोधन में भूमिगत खदान में मशीनीकरण के महत्व एवं कंटीन्यूअस माइनर की वेकोलि में उपयोगिता के विषय पर, विस्तार से बताया।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। कोल इंडिया (Coal India) के वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited)-डब्ल्यूसीएल के लिए अच्छी खबर है। वेकोलि के पाथाखेड़ा क्षेत्र की तवा भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन किया गया। कोयला मंत्रालय के सचिव अमृत लाल मीणा, भा.प्र.से ने ऑनलाइन माध्यम से यह उद्घाटन किया।

AD DESCRIPTION

SAIL News: 200 करोड़ की मची लूट!, राजेंद्र सिंह बोले-प्रोडक्शन-प्रोडक्टिविटी की बैठक का करेंगे बायकॉट, अगर

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

उद्घाटन समारोह में वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने  अपने संबोधन में भूमिगत खदान में मशीनीकरण के महत्व एवं कंटीन्यूअस माइनर (Continuous Minor) की वेकोलि में उपयोगिता के विषय पर, विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वेकोलि में भूमिगत खनन के जरिए वर्ष 2022-23 में  2.89 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया गया, जिसे वर्ष 2030 तक 10 मिलियन टन प्रति वर्ष तक बढ़ाने की योजना है।

Big Breaking News: बीएमएस सेक्रेटरी पर गंभीर आरोप, Bhilai Steel Plant ने किया सस्पेंड

उन्होंने आगे कहा कि इसके पूर्व, पहला कंटीन्यूअस माइनर तवा-II खदान में एवं दूसरा छतरपुर-1 खदान में लगाया गया था। उन्होंने कहा कि इस मशीनीकरण से पाथाखेड़ा क्षेत्र का कोयला उत्पादन वर्तमान के 12 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर वर्ष 2030 तक 30 लाख टन प्रति वर्ष हो जाएगा।

Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट का होलोग्राम कॉपी, बना फर्जी गेट पास, BSP ने कहा-अब जरूरी RFID और बायोमेट्रिक

उन्होंने आगे कहा कि तवा-II एवं छतरपुर-1 खदान में कंटीन्यूअस माइनर लगाने से कोयला उत्पादन के व्यय में क्रमशः 1000 रूपए प्रति टन एवं 2200 रुपए प्रति टन की कमी दर्ज की गई है। तवा-2 खदान में आउटपुट पर मैन शिफ्ट (ओएमएस) में 25% एवं छतरपुर-1 में 214% की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी तकनीकी पहल से व्यय में कटौती और मुनाफे एवं उत्पादकता में वृद्धि संभव हो सकेगी।

SAIL NEWS: बहन की मेडिकल सुविधा और डिवाइडर पर आई बड़ी खबर

सचिव, कोयला मंत्रालय अमृत लाल मीणा में अपने संबोधन में वेकोलि को इस तकनीकी पहल के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि भारत में भूमिगत कोयला खनन के माध्यम से केवल 4% कोयला उत्पादन किया जाता है, जिसे देश की बढ़ती कोयला आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से भूमि तथा जंगल से संबंधित समस्याएँ कम होंगी तथा उत्पादन में विस्तार होगा।

Bhilai Steel Plant के मेन गेट पर बना हैदराबाद-बैंगलुरु का येलो बाक्स, इससे दूर रखिएगा अपनी गाड़ी, वरना पेनाल्टी पड़ेगा भारी

कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के चेयरमैन पीएम. प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि विस्तृत मशीनीकरण से कोयला उत्पादन में वृद्धि हासिल की जा सकती है। उन्होंने कोल इंडिया लिमिटेड में आगे भी भूमिगत खदानों में कंटीन्यूअस माइनर जैसी आधुनिक तकनीकी अपनाने पर ज़ोर दिया।

SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि

उद्घाटन समारोह में वेकोलि के निदेशक तकनीकी (संचालन) जेपी. द्विवेदी, सीएमडी के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक गण, विभागाध्यक्ष, संचालन समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। ऑनलाइन माध्यम से  कोयला मंत्रालय के अपर सचिव नागराजू एवं विस्मिता तेज, सीआइएल के कार्यकारी निदेशकगण और सीवीओ, अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी तथा वरिष्ठ अधिकारी गण जुड़े।

Bhilai Steel Plant सीखा रहा डिफेंसिव ड्राइविंग, ऐसे रोकिए बाइक, कार या मालवाहक का एक्सीडेंट