Suchnaji

CPF घोटाला: Bhilai Steel Plant में ठेका श्रमिकों के सीपीएफ की राशि जमा नहीं कर रही है ठेका कंपनियां…!

CPF घोटाला: Bhilai Steel Plant में ठेका श्रमिकों के सीपीएफ की राशि जमा नहीं कर रही है ठेका कंपनियां…!
  • स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा-श्रमिकों से लिखित शिकायत लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका प्रकोष्ठ विभाग एवं सीपीएफ कमिश्नर रायपुर से की शिकायत जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से एक बड़ी खबर आ रही है। सीपीएफ घोटाला का आरोप लगाया गया है। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने ठेका कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाया गया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : National PR Festival 2023: एनएमडीसी ने राष्ट्रीय पीआर महोत्सव 2023 में किया शानदार प्रदर्शन

यूनियन कार्यालय में भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक कोवन, प्लेट मिल एवं मर्चेंट मिल के श्रमिकों ने बताया कि महीने में काम 26 दिन करते हैं। लेकिन ठेका कंपनी द्वारा 10 या 15 दिन का ही सीपीएफ की राशि जमा करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant को मिला एक और नेशनल अवॉर्ड

श्रमिकों के सीपीएफ अकाउंट में प्रतिमाह 800 या 1000 रुपया ही जमा हो रहा है, जबकि जमा होनी चाहिए 2400 रुपए के लगभग। इससे श्रमिकों को सीपीएफ की राशि में नुकसान हो रहा है

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: सबसे पहले  Bhilai, मनेंद्रगढ़ का आ सकता है रिजल्ट, कवर्धा में होगी देरी

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि श्रमिकों से लिखित शिकायत लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका प्रकोष्ठ विभाग एवं सीपीएफ कमिश्नर रायपुर से की शिकायत जाएगी। उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus, एरियर पर तिलमिलाए कर्मचारी, BSP मजदूरों का ऑपरेटिंग अथॉरिटी पर गंभीर आरोप

बोनस की निर्धारित राशि नहीं दे रही है ठेका कंपनियां

श्रमिकों ने स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यालय में बताया कि बीएसपी में ठेका कंपनियों ने निर्धारित 8.33 प्रतिशत की राशि कुछ कंपनियों को छोड़कर अधिकांश ठेका कंपनियों ने 3000 से 5000 रुपए तक  ही बोनस श्रमिकों के बैंक खातों में डाली है, जो कि निर्धारित राशि से बहुत कम है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: वायर रॉड मिल ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड

श्रमिकों को उनके उपस्थिति के अनुसार पूरा बोनस दिलाने के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधि मंडल, प्रबंधन से  श्रमिकों के बैंक अकाउंट का विवरण सहित शिकायत की जाएगी।

बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू, नारायण सुरेश कुमार टंडन एवं अन्य श्रमिक गण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ PCC सचिव ने किया काम, एक्शन मोड में प्रदेश अध्यक्ष

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117