Suchnaji

SAIL NEWS: पदनाम पर निर्णय लेने वाले विभाग का बदला नाम, डिप्लोमा इंजीनियर्स का Designation जस का तस, छलका दर्द

SAIL NEWS: पदनाम पर निर्णय लेने वाले विभाग का बदला नाम, डिप्लोमा इंजीनियर्स का Designation जस का तस, छलका दर्द
  • 1 मई 2017 से लेकर 1 मई 2024 तक कुल 7 साल से ज्यादा समय से कर्मचारी पदनाम बदलने और अपने कॅरियर ग्रोथ को लेकर प्रयासरत हैं।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में जूनियन इंजीनियर पदनाम (Junior Engineer Designation) को लेकर एक बार फिर से आवाज उठ गई है। पदनाम की लड़ाई लड़ने वाले डिप्लोमा इंजीनियर्स को पदनाम के बदले आश्वासन का उपहार ही दिया जा रहा है अब तक।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, यहां सफल रहा कैपिटल रिपेयर

जूनियन इंजीनियर पदनाम (Junior Engineer Designation) के लिए आंदोलन करने वाले डिप्लोमा इंजीनियर्स का कहना है कि पदनाम के महत्व को न समझने वाले अधिकारियों ने पूरे अधिकारी बिरादरी का ही पदनाम अपग्रेड करवा लिया। इतना ही नहीं अब तो विभागों का भी नाम बदलने के लिए ऑर्डर निकाल दिया गया। लेकिन डिप्लोमा अभियंताओ एवं अन्य अनाधिशासी कर्मचारियों के पदनाम पर बनाई गई कमेटी (NRC) की ना तो अब तक कोई रिपोर्ट आई, न ही पदनाम ही बदला। इसे दुर्भागपूर्ण नहीं तो और क्या बोला जाए?

ये खबर भी पढ़ें : बोरिया गेट पर बीएसपी कार्मिकों की जान खतरे में, इधर-दोनों टाइम पानी की मांग

2017 से पदनाम का आंदोलन चल रहा है…

डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदाधिकारी बताते हैं कि 1 मई 2017 से लेकर 1 मई 2024 तक कुल 7 साल से ज्यादा समय से कर्मचारी पदनाम बदलने और अपने कॅरियर ग्रोथ को लेकर प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि क्या कर्मचारियों के जीवन से लगा हुआ यह मुद्दा प्रबन्धन के लिए कोई मायने नहीं रखता।
पहले अधिकारियों, बाद में डॉक्टर्स और उसके बाद सेल सीएमओ में भी पदनाम परिवर्तित कर दिया गया है। अब तो विभागों के नाम भी परिवर्तित कर दिए जा रहे है। पर्सनल विभाग जरा कर्मचारियो की भी सुध ले।

ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट में लंबी रेल पटरी बनते देख स्कूली बच्चे रोमांचित, देखा पावर प्लांट भी

जानिए नया पदनाम किसका हुआ…

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) में पर्सनल और एचआरडी का नया नामकरण कर दिया गया है। सेल में “कार्मिक” और “मानव संसाधन विकास-एचआरडी (Human Resource Development (HRD)” विभाग-कार्य का नाम बदला गया है। “कार्मिक विभाग/कार्य को “मानव संसाधन” विभाग/कार्य के रूप में जाना जाएगा। कर्मचारियों के पदनाम में आने वाले शब्द “कार्मिक” को “मानव संसाधन” शब्द से रिप्लेस किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: बीएसपी के कर्मचारियों-अधिकारियों को गिफ्ट मिलना शुरू

“मानव संसाधन विकास (एचआरडी)” विभाग को “लर्निंग एंड डेवलपमेंट-एलएंडडी (Learning & Development (L&D))” विभाग के रूप में जाना जाएगा। कर्मचारियों के पदनाम में आने वाले शब्द “एचआरडी” को “एचआर-एलएंडडी” शब्द से बदल दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : National Mineral Development Corporation: इस्पात सचिव ने दी NMDC को बड़ी सौगात, वेंडर पोर्टल लांच

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117