Suchnaji

Bhilai Township में डेंगू: सेक्टर 2 के घरों में फिर मिला डेंगू का लार्वा, निगम-BSP ने लगाया 5 हजार जुर्माना, आपके घर भी आ रही टीम

Bhilai Township में डेंगू: सेक्टर 2 के घरों में फिर मिला डेंगू का लार्वा, निगम-BSP ने लगाया 5 हजार जुर्माना, आपके घर भी आ रही टीम
  • डेंगू उन्मूलन का सघन अभियान। निगम एवं बीएसपी की संयुक्त टीम ने दो प्रतिष्ठान और तीन मकान के मालिक पर जुर्माना लगाया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के डेंगू (Dengue) प्रभावित सेक्टर-2 (Sector -2) के मकानों की दूसरी बार जांच में डेंगू का लार्वा पाये जाने पर निगम एवं बीएसपी (BSP) की संयुक्त टीम ने दो व्यवसायिक प्रतिष्ठान और तीन मकान के मालिक पर जुर्माना लगाया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फार्म भरने की तारीख 27 अगस्त तक बढ़ी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर नगर निगम एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की गठित संयुक्त टीम ने सेक्टर 02 के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर डेंगू के उन्मूलन के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिन घरों में दूसरी बार जांच में लार्वा पाया गया है, उन पर एक्शन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant ने Adani के ACC और बिड़ला ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट से किया MOU साइन, जानिए वजह

सेक्टर-2 मार्केट (Sector 2 Market) के व्यवसायी शुभम डेकोरेशन, दादा वेल्डिंग के साथ ही मकान मालिक अमित कापसे, संजय कौशिक, एम सुरेश, आर राजू पर दण्ड अधिरोपित करते हुए पांच हजार रुपए का जुर्माना राशि वसूली कर मकान मालिकों को डेंगू के लार्वे को खत्म करने की सलाह दी ग ई। टेमिफास का वितरण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Nagarnar Steel Plant भारतीय इस्पात उत्पादकों की लीग में शामिल, HR कॉइल का प्रोडक्शन शुरू, बस्तर में रचा इतिहास

ज्ञात हो कि गत दिनों राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के स्वास्थ्य प्रतिनिधियों के साथ निगम आयुक्त रोहित व्यास सेक्टर 02 के डेंगू प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए थे, जिसके तहत यह भी निर्देश था कि दूसरी बार जांच में जिस मकान में डेंगू के लार्वा पाया जाए, ऐसे मकान मालिकों से अर्थदण्ड की वसूली की जाए। निगम का स्वास्थ्य अमला भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के जन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शुक्रवार को सड़क 5, 12, 13, 14 एवं 15 के लगभग 100 मकान का फिर से सघन जांच कर घर की चारदीवारी के भीतर  रखे कबाड़, पुराने टायर, गमले,  कूलर तथा  फ्रीज की जांच की गई और 6 स्थानों पर  डेंगू के लार्वा पाए जाने पर जुर्माना लगाया गया।  लोगों को टेमिफास का वितरण कर साफ-सफाई रखने वर्षा जल को जमा न होने देने, मच्छर से बचाव  के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई। बता दें कि आयुक्त के निर्देश के बाद नगर निगम की टीम फॉगिंग भी कर रही है। टीम में निगम के आर.पी. तिवारी, वीके. सैमुएल, अंजनी सिंह, बीएसपी के गोपाल कृष्ण वर्मा, अशोक चंद्राकर, शरद सहित निगम एवं बी.एस.पी के स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब जाएगी ऊधमपुर तक