संविधान और सत्य की निशानी सफेद झंडे संग देवेंद्र यादव गिरफ्तार, कांग्रेसियों ने पुलिस को घेरा, सतनामी समाज भड़का

  • दुर्ग-भिलाई सहित जिले भर के सतनामी समाज ने की घोर निंदा
  • पुलिस को अपने वाहन निकालने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) को बलोदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) अपने साथ देश के संविधान की किताब और सत्य का प्रतिक सतनामी समाज का ध्वज अपने हाथ में पकड़े रहे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार ले गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: धार्मिक स्थल पर अभद्रता और कर्मचारी की मौत पर डायरेक्टर इंचार्ज का खटखटाया दरवाजा

इस दौरान हजारों की संख्या में विधायक देवेंद्र (MLA Devendra) के समर्थक ने जमकर विरोध किया। साथ ही भिलाई नगर (Bhilai Nagar) सहित दुर्ग भिलाई (Durg Bhilai) और जिले भर के सतनामी समाज के लोग भाजपा सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा कर रहे हैं।

Devendra Yadav arrested with Constitution and white flag, Congressmen surrounded the police, Satnami community enraged

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए Digital Empowerment, Ease of Living पर ताज़ा खबर

गौरतलब है कि बलोदाबाजार में कुछ माह पहले कलेक्ट्रोरेट (Collectorate) में आगजनी की घटना हुई थी। इस मामले पर भाजपा सरकार प्रमुख आरोपियों को पकड़ने के बजाए, अपने लोगों को बचाने के लिए राजनीति करण कर रही है। भाजपा सरकार ने सतनामी समाज के मासूम कई युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका विरोध विधायक देवेंद्र यादव ने खुलकर किया था।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों के लिए Digital Empowerment, Ease of Living पर ताज़ा खबर

सतमानी समाज का समर्थन करने, उनके साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ लड़ने और आवाज उठाने के चलते पुलिस उन्हें बार-बार नोटिस भेज रही थी। शुक्रवार को भी नोटिस भेजा गया था। लेकिन इसके बाद शनिवार की सुबह से ही पुलिस विधायक निवास पहुंच गई।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: 7500 रुपए पेंशन, सब्सिडी, ईपीएफओ, मोदी सरकार और गुस्साए पेंशनर्स

मामले की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई और हजारों समर्थक, महिला, पुरूष, युवा युवतियां, सतनामी समाज के लोग विधायक निवास को घेर लिए। पुलिस को अंदर जाने ही नहीं दिए। अपने नेता और विधायक पर पुलिस की दादागिरी से नाराज लोगों ने पुलिस और भाजपा सरकार के लिए नारेबाजी शुरू कर दी।

ये खबर भी पढ़ें: Periodic Labor Force Survey: श्रम मंत्रालय की आई बड़ी रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल

हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ को देखकर पुलिस सहम गई और कुछ नहीं की। बल्की और भी फोर्स बुला लिए। दिन भर नारेबाजी के बाद शाम को पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर पहने साथ ले गई। भारी संख्या में बल लेकर बलोदा बाजार पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए सीएसपी, डीएसपी थानेदार रैंक के अधिकारी सहित अन्य स्टाफ पहुंचा हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Pension: केंद्र सरकार-EPFO पर पेंशनर्स ने ऐसा कहा…आपको भी आएगा गुस्सा

देवेंद्र यादव आज सुबह से ही अपने बंगले में समर्थकों के साथ भिलाई विधानसभा के क्षेत्र (Areas of Bhilai Assembly) के सभी समर्थक सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक अरूण वोरा सहित कई नेताओं उनके साथ डटे रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: स्वतंत्रता दिवस, पीएम मोदी, राहुल गांधी और ईपीएस 95 पेंशन, बहुत कष्ट है भाई…

बलोदा बाजार भाटापारा पुलिस झूमा झटकी के बीच विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बलोदा बाजार के लिए रवाना हो गई। इस दौरान पुलिस को अपने वाहन निकालने में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियरों ने फहराया तिरंगा, कर्मचारी से अधिकारी बनने वालों ने साझा किया अनुभव