Suchnaji

SAIL कर्मचारियों के एरियर, बोनस, भत्ते, ट्रांसफर पर धनबाद सांसद पहुंचे चेयरमैन के पास, पढ़िए डिटेल

SAIL कर्मचारियों के एरियर, बोनस, भत्ते, ट्रांसफर पर धनबाद सांसद पहुंचे चेयरमैन के पास, पढ़िए डिटेल

सांसद पशुपति नाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर को साझा किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। धनबाद के सांसद पीएन. सिंह ने सेल कर्मचारियों के मुद्दों पर संज्ञान लेकर सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से चर्चा किया है। वेज रिवीजन, बकाया एरियर, भत्ता आदि को लेकर काफी देर तक चर्चा की गई।

AD DESCRIPTION

सांसद पशुपति नाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीर को साझा किया। साथ ही लिखा-नई दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मुलाक़ात कर बोकारो की जनसमस्याओं के समाधान के विषय में विस्तृत चर्चा हुई।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इधर-बीएकेएस बोकारो तथा भिलाई यूनियन का कहना है कि प्रतिनिधियों के अनुरोध पर सांसद ने पहल किया। सांसद ने कई वर्षों से सिर्फ आश्वासन पर नाराजगी जतायी। सेल मुख्यालय में सेल चेयरमैन के साथ वार्ता के दौरान श्री सिंह ने बीएसएल कर्मियों का अधूरा वेज रीविजन, बकाया एरियर, बोकारो स्टील प्लांट से स्थांतरित किए गए कर्मचारियों का मुद्दा उठाया।

बातचीत के दौरान सेल चेयरमैन ने सांसद को बताया कि 4 जनवरी को फुल एनजेसीएस मीटिंग है, जिसमे यूनियन नेताओं के साथ मुद्दों का निपटारा किया जाएगा। वहीं, ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों का मामला हल कराने के लिए निदेशक कार्मिक केके सिंह को निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही मामले का निष्पादन किया जाने वाला है।

सेल चेयरमैन से वार्ता के दौरान सांसद के साथ सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा, रोहित लाल सिंह, बीएकेएस बोकारो अध्यक्ष हरिओम कुमार, महासचिव दिलीप कुमार, बीएकेएस भिलाई अध्यक्ष अमर सिंह, ऊप महासचिव नवीन ध्रूव एवं भावेंद्र साहु उपस्थित थे।

जानिए हरिओम-अमर ने क्या कहा…

बोकारो बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने सांसद जी का आभार जताया। कहा-क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते सांसद ने त्वरित कदम उठाया तथा चेयरमैन के साथ सार्थक वार्ता किया। अब गेंद प्रबंधन के पाले में है कि कर्मचारियों को खाली आश्वासन मिलेगा या मुद्दों को हल किया जाएगा।

वहीं, अमर सिंह ने कहा-हम लोग कई सांसद, अधिकारियों से मिले हैं। इससे एक बात क्लियर हुई है कि दिल्ली मे बैठे लोगों को धरातल की वास्तविकता का पता ही नहीं है। हम लोग आगे हमेशा उनको अपडेट देते रहेंगे ताकि सेल कर्मियो का सभी मुद्दा हल हो।