- यूनियन की तरफ से दोनों सांसदों को बताया गया कि सेल में गैर कार्यपालक कर्मियों का वेज रीविजन 84 माह से अधूरा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएकेएस बोकारो तथा भिलाई के पदाधिकारियों ने दूसरे दिन इस्पात संसदीय कमेटी के सदस्य तथा धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। यूनियन का मांगपत्र सौंपा।
वहीं, भाजपा संसदीय कमेटी सदस्य सह राज्य सभा सांसद सह भाजपा अनूसुचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष समीर उरांव से भी मुलाकात कर सेल में दूसरे महारत्ना कंपनियों के मुकाबले वेज रीविजन करवाने का अनुरोध किया।
यूनियन की तरफ से दोनों सांसदों को बताया गया कि सेल में गैर कार्यपालक कर्मियों (non-executive personnel) का वेज रीविजन 84 माह से अधूरा है। सेल प्रबंधन और बाहरी यूनियन नेताओं की मिलीभगत के कारण न तो सेल कर्मियों का वेज रीविजन पूर्ण हुआ है। न ही लाखों रुपया बकाया एरियर का भुगतान हुआ है। साथ ही अन्य सुविधाओं और लाभ पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है।
धनबाद सांसद ने अगली संसदीय कमेटी मीटिंग में मुद्दा उठा कर शीघ्र वेज रीविजन पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। वह जल्द ही सेल चेयरमैन से भी मिलेंगे। वहीं, राज्य सभा सांसद समीर उरांव ने भी आश्वासन दिया है कि वह भी सेल प्रबंधन के साथ फेस टू फेस मीटिंग करेंगे ताकि आठ लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले सेल कर्मियों के सभी मुद्दों का जल्द निराकरण हो।
ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh News: अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को मनाया जाएगा सुशासन दिवस
महासचिव दिलिप कुमार ने कहा-धनबाद सांसद पशुपतिनाथ बोकारो के अभिभावक भी हैं। उनकी बात सरकार का शीर्ष नेतृत्व भी मानता है। सांसद ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही सेल प्रबंधन के साथ मीटिंग कर मामले का हल निकलवाएंगे।
सांसदों से मुलाकात का सिलसिला रहेगा जारी
हम लोगों को सभी सांसद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सेल प्रबंधन के सामने वेज रीविजन पूर्ण कराने का मामला उठाएंगे। इतने दिन से जानबूझ कर मामले को लटका रही प्रबंधन पर अब जाकर दवाब पड़ेगा। हम लोग बाकि सांसदों से भी मिलकर सेल कर्मियों के मुद्दों को उनके समक्ष रखने वाले हैं।
नवीन ध्रूव, उप महासचिव-बीएकेएस भिलाई