डायरेक्टर इंचार्ज इंटर एलुमनी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कल, 17 टीमें खेलेंगी 35 मैच
प्रतियोगिता में कॉलेज, संस्थान, विश्वविद्यालय एलुमनी की कुल 17 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 35 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता बेहद रोमांचक होगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार शाम को है। सेल में कार्यरत कार्मिकों की टीम हिस्सा लेगी। कार्मिक अपने कॉलेज, संस्थान और यूनिवर्सिटी की टीम के साथ मैदान में उतरेंगे। सेक्टर-1 के क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7 बजे बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर संयंत्र के समस्त कार्यपालक निदेशक तथा उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन (ओए) निदेशक प्रभारी ट्रॉफी के लिए इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट कराने जा रहा है। बीएसपी के खेल, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग के सहयोग से इसका आयोजन होगा। बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर संयंत्र के समस्त कार्यपालक निदेशक तथा उच्च अधिकारीग उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही बीएसपी के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा सेफी चेयरमैन एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित ओए के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कॉलेज/संस्थान/विश्वविद्यालय के एलुमनी क्रिकेट टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में भिलाई बिरादरी को अपने खेल कौशल तथा टीम वर्क दिखाने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में कॉलेज/संस्थान/ विश्वविद्यालय एलुमनी की कुल 17 क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 35 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता बेहद रोमांचक होगी।
ये खबर भी पढ़ें: Pension Fund: कोल इंडिया के तर्ज पर सेल भी जोड़े प्रति टन 10 रुपए स्टील का भाव, कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा फायदा