Director Incharge Trophy: पहला सेमीफाइनल आंध्रा यूनिवर्सिटी बनाम सीएसवीटीयू-1 और दूसरा एनआईटी रायपुर व बीआईटी दुर्ग के बीच
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अब अंतिम पड़ाव पर है। 35 में से 32 मैच खेले जा चुके हैं। दो सेमीफाइनल मंगलवार शाम को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल आंध्रा यूनिवर्सिटी बनाम सीएसवीटीयू-1 के बीच शाम छह बजे से खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल एनआइटी रायपुर बनाम बीआईटी दुर्ग के बीच होगा। लीग मैच 12 ओवर के हो रहे थे, लेकिन क्वार्टर फाइनल फाइनल और सेमीफाइनल 15 ओवर के हैं। नौ जून को फाइनल होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्वार्टर फाइनल में काफी कड़े मुकाबले हुए। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बीआईटी दुर्ग ने एनआईटी राउरकेला को 08 विकेट से हराया। चौथे क्वार्टर फाइनल में सीएसवीटीयू-1 ने बीआईटी सींदरी पर शानदार जीत दर्ज की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों की गुंडई का मामला सेफी लेकर पहुंचा इस्पात मंत्रालय
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच का टॉस बीआईटी दुर्ग ने जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एनआईटी राउरकेला की टीम ने अपने निर्धारित ओवर 09 विकेट खोकर 92 रन बनाए। इसके जवाब में बीआईटी दुर्ग 02 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह बीआईटी दुर्ग ने एनआईटी राउरकेला की टीम को 08 विकेट से हराया। 30 गेंदों में 51 रन बनाने वाले तथा 03 ओवर में 11 रन देकर 03 विकेट लेने वाले अमित बोकाड़े को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बीआईटी दुर्ग की ओर से विश्वदीप एवं विनीत वर्मा ने 2-2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी साईराम जाखड़-डीजीएम एससी एंड सीए तथा ओए महासचिव परविंदर सिंह के साथ सेफी चेयरमैन व ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा अमित बोकाडे को प्रदान किया गया।
इस प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बीआईटी सींदरी व सीएसवीटीयू-1 के मध्य खेला गया। बीआईटी सींदरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बीआईटी सींदरी की टीम ने अपने अपने सभी विकेट खोकर 74 रन बनाए। इसके जवाब में सीएसवीटीयू-1 की टीम ने 04 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
इस तरह सीएसवीटीयू-1 ने बीआईटी सींदरी की टीम को 06 विकेट से हराया। 03 ओवर में 11 रन देकर 04 विकेट लेने वाले कपिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सीएसवीटीयू-1 की ओर से राजकुमार, उमेश एवं हर्षित ने 2-2 विकेट लिए।
इन मैचों के दौरान सेफी चेयरमेन व ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह, ओए उपाध्यक्ष निखिल पेठे, जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, कुलदीप कुमार सेठी, एमएआर.शरीफ, राहूल पाली, विजय देशमुख, राकेश सिंह ठाकुर, पियूष सेन सहित ओए सदस्य उपस्थित रहे। बता दें कि सोमवार को फ्रेंडली मैच खेले गए। प्रेसिंडेंट ओए-11 और वाइस प्रोसिडेंट ओए माइंस के बीच मैच खेला गया।