Director Incharge Trophy: एनआईटी रायपुर और सीएसवीटीयू-1 के बीच आज शाम फाइनल, डीआईसी संग कई ईडी उतरेंगे मैदान में
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी का फाइनल गुरुवार शाम सेक्टर-1 क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में
सीएसवीटीयू-1 ने आंध्रा यूनिवर्सिटी और एनआईटी रायपुर ने बीआईटी दुर्ग को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सीएसवीटीयू-1 और एनआईटी रायपुर के बीच फाइनल मुकाबला होगा। दोनों ही टीमें मजबूत स्थिति में हैं। मझी हुई बल्लेबाजी और टाइट फिल्डिंग के बल पर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंच सकी हैं। अब देखना यह होगा कि फाइनल का खिताब किसकी झोली में आता है।
सेमी फाइनल का पहला मैच सीएसवीटीयू-1 व आंध्रा यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया था। आंध्रा यूनिवर्सिटी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सीएसवीटीयू-1 की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 1 विकेट खोकर 163 रन बनाए। जिसमें गोवर्धन रात्रे ने 65 रन तथा कपिल नायडू ने 85 रन बनाकर एक बड़े स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान किया।
इसके जवाब में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने संघर्ष करते हुए 07 विकेट खोकर मात्र 118 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसवीटीयू-1 ने 45 रनों से मैच जीता।
सीएसवीटीयू-1 की ओर से उमेश ने 03 तथा राजमीना एवं कपिल को 2-2 विकेट एवं हर्षित ने 1 विकेट लिए। कपिल नायडू मैन ऑफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परविंदर सिंह की उपस्थिति में सेफी चेयरमेन तथा ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा कपिल नायडू को प्रदान किया गया।

इस प्रतियोगिता का द्वितीय सेमी फाइनल एनआईटी रायपुर व बीआइटी दुर्ग के मध्य खेला गया। एनआईटी रायपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एनआईटी रायपुर की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। जिसमें तेजकरन ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान किया। इसके जवाब में बीआईटी दुर्ग ने अपनी पारी में 08 विकेट खोकर मात्र 89 रन ही बना सकी।
ये खबर भी पढ़ें: फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का आरोप-सेक्टर-9 अस्पताल में 500-500 की होती है वसूली
इस तरह एनआईटी रायपुर ने 33 रनों से मैच जीता तथा एनआईटी रायपुर की ओर से वेदप्रकाश ने 04, तेजकरण ने 02 तथा शुभम एवं मयंक ने 1-1 विकेट लिए। तेजकरन सिंह मैन ऑफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव ओए उपाध्यक्ष निखिल पेठे ने तेजकरन सिंह को प्रदान किया।
इन मैचों के दौरान सेफी चेयरमैन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, ओए महासचिव परविंदर सिंह, ओए उपाध्यक्ष निखिल पेठे, जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, कुलदीप कुमार सेठी, एमएआर.शरीफ, राहूल पाली, विजय देशमुख, राकेश सिंह ठाकुर, पियूस सेन सहित ओए सदस्य उपस्थित रहे।