Director Incharge Trophy: जीईसी बिलासपुर ने आरजीपीवी को और सीएसवीटीयू-1 ने आईआईई को हराया, अमरिक व कपिल बने मैन ऑफ दॅ मैच
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी) का लीग मैच अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। सेक्टर-1 ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में जीईसी बिलासपुर ने आरजीपीवी पर शानदार जीत दर्ज की है। इसी तरह सीएसवीटीयू-1 ने आईआईई को 48 रन से हराया।
डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गए। पहला मैच जीईसी बिलासपुर व आरजीपीवी के मध्य खेला गया। जीईसी बिलासपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जीईसी बिलासपुर की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाए।
इसके जवाब में आरजीपीवी सभी विकेट खोकर मात्र 49 रन ही बना सकी। इस तरह जीईसी बिलासपुर ने 46 रनों से मैच जीता तथा अमरिक सिंह मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंन 3 ओवरों में 16 रन देकर 06 विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए सेफी नामिनी अजय कुमार के द्वारा अमरिक सिंह को प्रदान की गई।
ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने आयरन ओर प्रोडक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड, 14.3% की लगाई छलांग
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच सीएसवीटीयू-1 व आईआईई के मध्य खेला गया। सीएसवीटीयू-1 ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवरों में सीएसवीटीयू-1 ने 08 विकेट खोकर 119 बनाए। इसके जवाब में आईआईई ने अपनी सभी विकेट खोकर मात्र 60 रन ही बना सकी।
इस तरह सीएसवीटीयू-1 ने 48 रनों से मैच जीता तथा कपिल मैन ऑफ द मैच रहे। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए सेफी नामिनी अजय कुमार ने कपिल को प्रदान की। इन मैचों के दौरान जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, कुलदीप कुमार सेठी, एमएआर शरीफ, राहुल पाली, विजय देशमुख, राकेश सिंह ठाकुर, पियूस सेन सहित ओए सदस्य उपस्थित रहे।