Director Incharge Trophy: आईआईएम ने आईआईटी बीएचयू को 8 विकेट और वीआरसीई ने आईआईएमएम को 5 विकेट से हराया
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी का लीग मैच रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। फाइनल तक पहुंचने के लिए टीमों ने हर मैच जीतने का लक्ष्य तय कर लिया है। इसके लिए पूरी ताकत लगाई जा रही है। मंगलवार को डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गए।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 एसजीपी में हादसा, आग में झुलसकर एक मजदूर की मौत, दूसरा जख्मी, फायर ब्रिगेड ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बीएसपी ने शुरू की जांच
पहला मैच आईआईएम व आईआईटी बीएचयू के मध्य खेला गया। आईआईएम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आईआईटी बीएचयू की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 86 रन बनाए। इसके जवाब में आईआईएम ने 02 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह आईआईएम ने 8 विकेट से मैच जीता तथा राजेश मराठे मैन ऑफ द मैच रहे।
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच वीआरसीई व आईआईएमएम के मध्य खेला गया। आईआईएमएम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवरों में आईआईएमएम 05 विकेट खोकर 75 बनाए। इसके जवाब में वीआरसीई 05 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस तरह वीआरसीई ने 05 विकेट से मैच जीता। इन मैचों के दौरान ओए जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, कुलदीप कुमार सेठी, विजय देशमुख, राकेश सिंह ठाकुर, आरके. महाराणा, राहुल पाली, सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल में किया उत्कृष्ट कार्य, प्रबंधन ने दिया पुरस्कार