Director Incharge Trophy: एनआईपीएम ने 68 रन और सीएसवीटीयू-1 ने 8 विकेट से जीते लीग मैच
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी) के लीग मैच जारी है। मंगलवार को डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गए। पहला मैच आईआईएमएम और एनआईपीएम के मध्य खेला गया। एनआईपीएम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एनआईपीएम ने अपने निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए।
इसके जवाब में आईआईएमएम 7 विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी। इस तरह एनआईपीएम ने 68 रन से मैच जीता। अंशुमन सिंह 64 रन बनाकर इस मैच के मैन ऑफ द मैन रहे और मैन आफ द मैच की ट्राफी जीएम पर्सनल एच. शेखर के द्वारा प्रदान किया गया।

इस प्रतियोगित का द्वितीय मैच सीएसवीटीयू-1 व सीएसवीटीयू-2 के मध्य खेला गया। सीएसवीटीयू-2 ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सीएसवीटीयू-2 ने अपने निर्धारित ओवरों में 05 विकेट खोकर 46 बनाए। इसके जवाब में सीएसवीटीयू-1 ने 02 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया। इस तरह सीएसवीटीयू-1 ने 08 विकेट से मैच जीता।
मैन ऑफ द मैच उमेश मलायत रहे, जिन्होंन 03 ओवरों में मात्र 20 रन देकर 03 विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी डीजीएम पर्सनल एवं ओए सेफी नामिनी अजय कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। इन मैचों के दौरान ओए के सेफी नामिनी अजय कुमार एवं जोनल प्रतिनिधि पी. अनु, विजय देशमुख, आरके. महाराणा सहित ओए सदस्य उपस्थित रहे।