Director’s Trophy Tournament 2022: आईआईटी बीएचयू, एनआइटी रायपुर और आईआईएम ने जीते लीग मैच
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के लीग मैच शुरू हो चुके हैं। शनिवार को दो लीग मैच खेले गए। पहला मैच आईआईटी बीएचयू व जीईसी बिलासपुर के मध्य खेला गया। जीईसी बिलासपुर ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जीईसी बिलासपुर ने अपने निर्धारित ओवर में पूरे विकेट खोकर 80 रन बनाए। इसके जवाब में आईआईटी बीएचयू ने सात विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया तथा इस मैच के मैन ऑफ द मैन रत्नेश रहे।
ये खबर भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन वार घटा रहा था बीएसपी का इस्पात उत्पादन, चार माह बाद चेकोस्लोवाकिया से आया हॉट ब्लास्ट वॉल्व, अब बढ़ेगा प्रोडक्शन

इस प्रतियोगित का द्वितीय मैच एनआईटी रायपुर व बीआईटी दुर्ग के मध्य खेला गया। एनआईटी रायपुर ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एनआईटी रायपुर ने अपने निर्धारित 15 ओवरों में 06 विकेट खोकर 93 बनाए। इसके जवाब में बीआईटी दुर्ग पूरा विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी। इस तरह एनआईटी रायपुर ने 34 रन से मैच जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैन वेद प्रकाश तिवारी रहे। इन्होंने मात्र 03 ओवर में 04 विकेट लिए।
ये खबर भी पढ़ें: Director’s Trophy Tournament 2022: आईआईटी बीएचयू, एनआइटी रायपुर और आईआईएम ने जीते लीग मैच
इस प्रतियोगित में रविवार को आईआईएम एवं बीआई सींदरी के मध्य खेला गया। आईआईएम ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आईआईएम ने अपने निर्धारित 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर 103 बनाए। इसके जवाब में बीआई सींदरी ने 6 विकेट खोकर मात्र 77 रन ही बना सकी।

ये खबर भी पढ़ें: Gama Pehlwan 144th Birth Anniversary: आधा लीटर घी और छह देशी चिकन डकार जाते थे गामा पहलवान, अमृतसर में जन्म और लाहौर में हुआ था इंतकाल
इस तरह आईआईएम ने 16 रन से मैच जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैन आईआईएम के अविनाश चौरे रहे। इन्होंने 03 ओवर में 9 रन देकर 04 विकेट लिए अपने टीम को विजय दिलाई। इन मैचों के दौरान ओए अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविन्दर सिंह, सचिव द्वय रेमी थॉमस एवं अखिलेश मिश्रा एवं जोनल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।