Suchnaji

DLC, BSL, BAKS की बैठक में SAIL चेयरमैन को बुलाने की मांग, अब मिलेगा 2 आवास

DLC, BSL, BAKS की बैठक में SAIL चेयरमैन को बुलाने की मांग, अब मिलेगा 2 आवास
  • कर्मचारियों को दो ई टाईप आवास देने के लिए मौखिक सहमती दी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। उप मूख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) के समक्ष बीएकेएस बोकारो के पदाधिकारियो के साथ त्रीपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता काफी तल्ख लहजे में रही। बोकारो प्रबंधन ने अधिकतर मुद्दों को सेल कारपोरेट स्तर का हवाला देकर टालने का प्रयास किया, तो यूनियन ने अगली मीटिंग मे सेल चेयरमैन को ही बुलाने का डिमांड कर दिया। इसके बाद बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) ने कारपोरेट स्तर के मुद्दों को शीघ्र ही सेल कारपोरेट कार्यालय के संज्ञान मे लाने का आश्वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल में शामिल होने का फैसला 20 जनवरी की NJCS मीटिंग पर टिका,  Bokaro से बड़ी खबर

AD DESCRIPTION

वहीं, बोकारो स्तर के मुद्दों में कुछ मुद्दे जैसे कर्मचारियों को दो ई टाईप आवास देने के लिए मौखिक सहमती दी है। बीजीएच में कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए अलग वार्ड आरक्षित करने तथा बीजीएच की सुविधाओं में सुधार करने पर सहमति व्यक्त किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SEWA को लेकर बड़ा बवाल, BSP के इन कार्मिकों के परिवार को मिल रहा 50 लाख

वहीं, यूनियन ने कारपोरेट स्तर के मुद्दों का हल नहीं होने पर डीएलसी से कारपोरेट प्रतिनिधि को बुलाने का मांग किया। जिस पर बोकारो प्रबंधन ने मुद्दों की सूची को सेल कारपोरेट कार्यालय स्तर से हल करवाने का भरोसा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल में शामिल होने का फैसला 20 जनवरी की NJCS मीटिंग पर टिका,  Bokaro से बड़ी खबर

यूनियन द्वारा सौंपी गई चार्टर ऑफ डिमांड पर अगली तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। उक्त तिथि को बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा चार्टर ऑफ डिमांड में उठाए गए मुद्दों का निराकरण करने का रोड मैप दिया जाएगा। वार्ता में यूनियन की तरफ से अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य रंजन कुमार उपस्थित थे। बोकारो इस्पात प्रबंधन की तरफ से मुख्य महाप्रबंधक हरिमोहन झा उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के 567 अधिकारियों-कर्मचारियों के हिस्से आया जवाहर, नेहरू और जवाहर लाल नेहरू ग्रुप अवॉर्ड, पढ़िए नाम

कार्यकारिणी सदस्य रंजन कुमार ने कहा कि औद्योगिक विवाद अधिनियम तथा कारखाना अधिनियम को अक्षरशः लागू कराना ही हमारी यूनियन की प्राथमिकता है। मुख्य श्रमायुक्त और उप मुख्य श्रमायुक्त  स्तर के अधिकारी श्रम कानूनो का संरक्षक है तथा न्याय कर्ता भी हैं। जब प्रबंधन कानून का पालन नहीं करेगी तो मजबूरन हमें कानून की शरण मे न्याय के लिए जाना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bhilai Steel Plant के 567 अधिकारियों-कर्मचारियों के हिस्से आया जवाहर, नेहरू और जवाहर लाल नेहरू ग्रुप अवॉर्ड, पढ़िए नाम