डेंगू का लार्वा घरों में मत पनपने दीजिए, आप भी टेमीफॉस का घोल कूलर में डालिए
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप में डेंगू के संभावित खतरे व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के पूर्व तैयारी के सर्वे शुरू कर दिया गय है। भिलाई टाउनशिप में डोर टू डोर मच्छर लार्वा सर्वे के लिए 8 दल रवाना किया गया। इस दल में कुल 48 कार्यकर्ता शामिल हैं, जिसे विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है।
ये दल घरों में लगे कूलर, गमले, प्लास्टिक बैग आदि में जमा पानी की जांच करेंगे व लार्वा नष्ट करने के लिए टेमिफॉस घोल का मुफ्त वितरण करेंगे। अतः नगर वासियों से सहयोग की अपील करेंगे कि वे सहयोग करें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant Incident: स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में धमाका, क्रेन से छुटा 120 टन हॉट मेटल के लेडल का हुक, चार कर्मी झुलसे, देखें तस्वीरें
टेमिफॉस जहरीला है अतः बच्चों से दूर रखें। सप्ताह में 2 ढक्कन अपने कूलर में डालें, आस-पास के जमे हुए पानी में डालें व पानी जमने न दें। इन दलों की रवानगी के पूर्व दल को मलेरिया विभाग द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया व विस्तार से उनके कार्य व सावधानी के बारे में समझाया गया। इसके अलावा जिला मलेरिया अधिकारी एवं आईडीएसपी जिला नोडल अधिकारी दुर्ग डॉ. सीबीएस बंजारे द्वारा सहायक महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) सुनील चौरसिया एवं विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मलेरिया रोधी माह (जून) की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई व कार्य योजना को अंतिम रूप दिया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल-बोकारो स्टील प्लांट ने 169% मुनाफ के साथ सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाया और तोड़ा 2021-22 में, आप भी जानिए आंकड़े
अंत में नोडल अधिकारी के नेतृत्व में सांकेतिक रैली भी निकाली गई। इस दौरान विभाग के प्रबंधक वीके भोंडेकर, एके बंजारा, स्वास्थ्य निरीक्षक रत्नाकर दलाई, नागराजू, शरद देव, सुभाष महाराणा, समशुजमा, विश्वनाथ देवांगन, कामता प्रसाद, अजय खन्ना, अंकुश देवांगन आदि शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: ड्यूटी जा रहा सेल कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार, वाहन ने मारी ठोकर, मौके पर मौत, दो साल बचा था रिटायरमेंट