राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर होंगे सम्मानित

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस हर साल 1 जुलाई को प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आईएमए पूरे देश में इस दिन अपनी लगभग 1765 से अधिक स्थानीय शाखाओं में स्वास्थ्य गतिविधियों का संचालन करके राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर आईएमए हाउस, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के संयुक्त निदेशक डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर को आईएमए चिकित्सक दिवस पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: जिस स्कूल से पढ़े-बढ़े वहीं चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक, खो गए बचपन की यादों में

पुरस्कार समारोह का आयोजन 1 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया गया है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उपस्थित होंगे। मानवता के लिए अपनी समर्पित सेवा के माध्यम से हमें प्रेरित करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर आईएमए एक पुरस्कार समारोह 2022 का आयोजन कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों से, आईएमए राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लीडरों और उनके सदस्यों को भी सम्मानित कर रहा है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Union Election 2022: भिलाई स्टील प्लांट के 13400 कर्मचारी 30 जुलाई को चुनेंगे मान्यता प्राप्त यूनियन, रिटायर्ड कर्मी भी डालेंगे वोट, देर रात आएगा रिजल्ट, आचार संहिता लागू

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!