Eastern Coalfields Limited: नीलाद्रि राय ने निदेशक तकनीकी का संभाला पदभार, BCCL से कॅरियर हुआ था शुरू

सूचनाजी न्यूज, आसनसोल। ईस्टर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) का पदभार नीलाद्रि राय ने ग्रहण कर लिया है। सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) से चयनोपरांत कोयला मंत्रालय, भारत सरकार और कोल इंडिया लिमिटेड के आदेशों के आलोक में नीलाद्रि राय ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) संचालन का पदभार ग्रहण किया।

राय, देश के प्रतिष्ठित संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-इण्डियन स्कूल ऑफ़ माइंस, धनबाद से वर्ष 1987 में प्रौद्योगिकी(खनन) में स्नातक हैं। इसके उपरान्त उन्होंने वर्ष 1990 में फर्स्ट क्लास माइन्स मैनेजर सर्टिफिकेट ऑफ़ कोंपिटेंसी प्राप्त किया।

श्री राय ने कोल इंडिया लिमिटेड में अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1987 में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से की। वह शुरुआत में बीसीसीएल के पूर्व झरिया क्षेत्र की सुदामदीह शाफ़्ट माइन, पाथरडीह कोलियरी एवं उसके उपरांत भौरा साउथ कोलियरी में कार्यरत रहे। वह वर्ष 2004 में बीसीसीएल से स्थानांतरित होकर ईसीएल आए, जहां उन्होंने ईसीएल के मुगमा क्षेत्र की लखीमता कोलियरी एवं क्षेत्रीय मुख्यालय में अपनी सेवाएं दी।

इसके उपरांत वह ईसीएल मुख्यालय में पदस्थापित हुए, जहां उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्य योगदान किया। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव के रूप में 15 वर्षों तक कार्य किया। ईसीएल में निदेशक( तकनीकी) के रूप में कार्य ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने वर्ष 2022 से अब तक कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता में कार्यकारी निदेशक (उत्पादन), सीआईएल के रूप में भी कार्य योगदान किया है।

अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट ऑफिसर, कोलियरी मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर, एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षमताओं में भी कार्य किया है। उन्होंने विभिन्न नई खनन पद्धतियों की शुरूआत करने में और कंपनी के कामकाज में सुधार लाने में अपना गहन योगदान दिया है। इसके साथ-साथ विभिन्न श्रमसंगठनों व कंपनी के हितधारकों को साथ लेकर कार्य करने का उन्हें कोयला उद्योग में 35 से भी अधिक वर्षों का विविध और दीर्धकालीन अनुभव प्राप्त है।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!