भिलाई टाउनशिप की विद्युत व्यवस्था ने कर रखा परेशान तो मिलाइए ये नंबर-07882857162 श्रीमान
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की बिजली समस्या की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। बिजली कटौती आदि की जानकारी भी हेल्पलाइन नंबर से ली जा सकती है। भिलाई स्टील प्लांट के नगर सेवाएं विभाग के आधीन नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने हेल्पलाइन नंबर नंबर-0788-2857162 जारी किया है।
महाप्रबंधक (विद्युत) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार नागरिक सुविधा के लिए भिलाई टाउनशिप में विद्युत अवरोध की स्थिति में शिकायतों को दर्ज करने एवं उस संबंध में पूछताछ करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नम्बर 07882857162 है। कंट्रोल रूम प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में चालू रहेगा।