Employee News: ईएसआई योजना में 15.43 लाख नए कर्मी रजिस्टर्ड, 3.35 लाख महिलाओं की हिस्सेदारी

Employee News: 15.43 lakh new workers registered in ESI scheme, 3.35 lakh women participate
फरवरी, 2025 में ईएसआई योजना के तहत 23,526 नए प्रतिष्ठान पंजीकृत ईएसआई योजना के तहत 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारी पंजीकृत हुए।
  • फरवरी 2025 में ईएसआई योजना के तहत 15.43 लाख नए कर्मचारी पंजीकृत।
  • 25 वर्ष की आयु तक के 7.36 लाख युवा कर्मचारी नए पंजीकरण का हिस्सा बने।
  • ईएसआई योजना में 3.35 लाख महिला कर्मचारी पंजीकृत हुई।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारियों से जुड़ी खबर आ रही है। ईएसआईसी के अनंतिम पेरोल डेटा से पता चलता है कि फरवरी, 2025 में 15.43 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों का मोदी से मोहभंग, बोले-इंदिरा गांधी जैसी इच्छाशक्ति से बढ़ेगी पेंशन

फरवरी, 2025 में 23,526 नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है, जिससे अधिक श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: ईपीएफओ, मोदी सरकार और पेंशनभोगी लाचार, पढ़ें पेंशनर्स का गणित

आंकड़ों के माध्यम से यह स्पष्ट है कि महीने के दौरान जोड़े गए कुल 15.43 लाख कर्मचारियों में से 7.36 लाख कर्मचारी, जो कुल पंजीकरण का लगभग 47.7 प्रतिशत है, 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन बिरादरी के गरीब वरिष्ठ नागरिक 7500 पेंशन के लिए तरस रहे, वित्त मंत्री पर गुस्सा

साथ ही, पेरोल डेटा का लिंग-वार विश्लेषण दर्शाता है कि फरवरी, 2025 में महिला सदस्यों का शुद्ध नामांकन 3.35 लाख रहा है। इसके अलावा, फरवरी, 2025 में ईएसआई योजना के तहत कुल 74 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों ने भी पंजीकरण कराया है, जो समाज के हर वर्ग को अपने लाभ पहुंचाने की कर्मचारी राज्य बीमा निगम- ईएसआईसी की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। पेरोल आंकड़े अनंतिम है क्योंकि आंकड़े सृजन एक सतत अभ्यास है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 9000 की मांग और कहां तक उम्मीद