बीएसपी के टाउनशिप और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को क्रॉकरी और कॉपर का मिला गिफ्ट
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के प्रयास से भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादन लक्ष्य आधारित नॉन फाइनेंसियल मोटिवेशन स्कीम चालू की गई थी, जिसके तहत हर विभाग को अलग-अलग राशि प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में टाउनशिप एवं शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को लाओपाला का डिनर सेट एवं तांबे से निर्मित बाउल सेट प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: क्रेडिट सोसाइटी के आप भी बन सकते हैं मालिए, बस करना होगा ये काम
नगर सेवाएं विभाग के मुख्य महाप्रबंधक यूके झा ने कार्यक्रम में कर्मचारियों एवं अधिकारियों को गिफ्ट भेंट किए। कर्मचारियों ने गिफ्ट मिलने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि घर में ले जाने से पूरे परिवार में एक खुशी का माहौल होता है। इंटक यूनियन का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में कृष्ण कांत त्रिपाठी-महाप्रबंधक, संजय शर्मा-महाप्रबंधक, डॉक्टर जीके दुबे-महाप्रबंधक, डाक्टर एनके जैन-महाप्रबंधक, शिखा दुबे-महाप्रबंधक शिक्षा विभाग, राजू-उप महाप्रबंधक एवं पद्मिनी-प्रबंधक कार्मिक विभाग टाउनशिप एवं यूनियन की तरफ से उप महासचिव बिपिन बिहारी मिश्रा, वरिष्ठ सचिव रवींद्र नाथ, सचिव राममूर्ति, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश महाले शरद एवं प्रतिनिधि अशोक चंद्राकर, ज्ञानेंद्र पांडे, नागराजू शिक्षा, एके चक्रवर्ती, वीआर रमन, बी ब्रह्मा आदि उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें:भिलाई से लेह और लद्दाख तक पर्यावरण-जल संरक्षण का मंत्र देंगे सेल के चार कर्मचारी