सेक्टर-9 हॉस्पिटल की दुर्दशा और साजिश झेल रहे कर्मचारी, प्राइवेट अस्पतालों को पनपने का मिला मौका
भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस के पदाधिकारियों ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में संपर्क कर आने वाले चुनाव में भारतीय मजदूर संघ के लिए सहयोग मांगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ-बीएमएस के पदाधिकारियों ने सेक्टर-9 हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों में संपर्क कर आने वाले चुनाव में भारतीय मजदूर संघ के लिए सहयोग मांगा। इस दौरान बहुत से पुराने कर्मियों का दर्द हॉस्पिटल की दुर्दशा को लेकर ऊभर कर सामने आया। कर्मियों ने कहा कि हमारा जेएलएन हॉस्पिटल एक समय पूरे छत्तीसगढ़ में चिकित्सीय सुविधाओं के मामले में शीर्ष पर था, पर आज डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की कमी जैसी अन्य बहुत सी परेशानियों से जूझ रहा है। इस हॉस्पिटल को इस दुर्दशा में पहुंचाने के लिए कहीं ना कहीं गहरी साजिश रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल के बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, पिकलिंग लाइन ध्वस्त, मचा हड़कंप
इसी कारण दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटलों को पनपने का मौका मिला है। आज हम इस स्थिति में आ चुके हैं कि जिन हॉस्पिटलों में नाममात्र की सुविधा है। हम वहां अपने कर्मचारियों को रेफर करने को मजबूर है, जबकि हमारे हॉस्पिटल में अगर थोड़ा सा बदलाव करें। हाईटेक कंप्यूटराइज किया जाए, जिसमें मरीजों का संपूर्ण रिपोर्ट, इलाज समरी, डॉक्टरों को उनके कंप्यूटर पर उपलब्ध हो तथा सारी रिपोर्ट कंप्यूटराइज हो, जिसे डॉक्टर अपने सिस्टम में देख सकें। इससे हॉस्पिटल को कम स्टाफ में अच्छी सुविधा उपलब्ध हो पाएगी और मरीज एक स्थान से दूसरे स्थान तक भटकेगा भी नहीं।
हॉस्पिटल प्रभारी एविसन वर्गीस, सनी ईप्पन के नेतृत्व में पहुंचे पदाधिकारियों से कर्मचारियों ने कहा कि आज सेल कर्मचारियों को रेफर के नाम पर करोड़ों खर्च कर रहा है। अगर ईमानदारी से अपने हॉस्पिटल पर खर्च करें तो इसे अन्य यूनिट के कर्मचारियों के लिए भी रेफरल सेंटर बनाया जा सकता है। इससे करोड़ों रुपया भी बचेगा।
ये खबर भी पढ़ें: बीएमएस ने बढ़ाया हाथ, कर्मचारियों का मिल रहा साथ, हो रहा ब्रेनवॉश
साथ ही कर्मचारियों का विश्वास अपने हॉस्पिटल के प्रति बढ़ेगा। परेशानियों से निजात भी मिलेगी। अन्य कर्मचारी साथियों ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियनें इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो इस हॉस्पिटल को अच्छे से अच्छा बनाया जा सकता था, पर कहीं ना कहीं कुछ गड़बड़ तो दिखती है।
इस बार के चुनाव पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ इस चुनाव में अपनी कार्यप्रणाली के बल पर एक शक्ति के रूप में उभर कर आई है और कर्मचारी इस बार पूर्ण सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आप अच्छा करेंगे तो ही टिक पाएंगे अन्यथा मतदाता सर्वोपरि रहता है।
पदाधिकारियों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि आप बीएमएस को एक बार मौका दीजिए व्यवस्था को बदलने के लिए आपके सहयोग की अति आवश्यकता है। प्रचार अभियान में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू, कुल दीपक तिवारी, धनंजय चतुर्वेदी, कृष्णा साहू, भूपेंद्र बंजारे, अशोक कुमार, अरविंद पांडे, आरके पांडे, भागीरथी चंद्राकर, जगजीत सिंह, सुरेंद्र गजभिए, विवेक, सचिव महिला प्रभारी रेनू बाला राज, कौशिक, नंदनी माइंस अध्यक्ष अशोक शर्मा आदि शामिल थे।
इसी प्रकार अलग-अलग विभागों में प्रचार अपनी गति पर है, जिसमें टीएंडडी से महेंद्र सिंह, अनिल गजभिए, नवनीत हरदेल, ब्लास्ट फर्नेस से प्रदीप पाल, उमेश मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, राजेश बघेल, अजय गरिडकर, एसएमएस-3 से आईपी मिश्रा, अशोक माहोर, सुधीर गरहेवाल, केआर सिंह, संदीप पांडे, केशव पटेल, धनंजय सिंह, मशीन शॉप से शारदा गुप्ता, वशिष्ठ वर्मा, श्रीनिवास मिश्रा, हरि शंकर चतुर्वेदी, शिव शंकर यादव, अनुराग महुलकर, डब्ल्यूआरएम से आरडी पांडे, धर्मेंद्र धामू, वशिष्ठ वर्मा, कोक ओवन से अमृत देवांगन, दिल्ली राव, प्रभाकर, बोरिया बाजार में उपाध्यक्ष कैलाश सिंह और उनके साथी ने मोर्चा संभाला है।