Suchnaji

Employees Provident Fund Organisation: यूनिफाइड मेंबर पोर्टल की उपयोगिता, महत्ता और जरूरतें

Employees Provident Fund Organisation: यूनिफाइड मेंबर पोर्टल की उपयोगिता, महत्ता और जरूरतें
  • व्यू टैब के अंतर्गत आखिरी सब टैब है पासबुक… पासबुक (Passbook) पर क्लिक करते ही आपको पासबुक पोर्टल पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) से जुड़ी खबर आप पढ़ने जा रहे हैं। ईपीएफओ यूनिफाइल मेंबर पोर्टल (EPFO Unified Portal) के अंतर्गत कई सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। आइए आज हम आपको इसके सर्विसेज के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन से वंचित करने की तैयारी, अब कोर्ट जाने की बारी, बड़ा नुकसान

AD DESCRIPTION

‘यूनिफाइड मेंबर पोर्टल’ (Unified Member Portal) एक ऐसी सुविधा है, जहां मेंबर्स EPF की सभी सेवाओं का ऑनलाइन प्रयोग कर सकते है। आज हम यूनिफाइड मेंबर पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे।

आइए हम आपको लिए चलते है इस पोर्टल की सैर पर…

सबसे पहले EPFO की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं और सर्विसेज टैब के अंतर्गत ‘फॉर एम्पलॉइज’ (For Employees) पर क्लिक करें। उसके बाद मेंबर यूएनए/ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें। फिर अपना यूएएन पासवर्ड (UAN Password) और कैप्चा दर्ज करके मेंबर पोर्टल में लॉगिन करें।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: खाते में पैसा भेजने से पहले EPFO का अड़ंगा, पढ़िए SAIL CPF Trust विवाद

लॉगिन करने के बाद आप पहुंचेंगे होम पेज पर। यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (Unified Member Portal) के होम पेज पर सदस्य का नाम, UAN, जन्म तिथि, लिंग आदि दिखाई देगा। आप इसे बेहतर ढ़ंग से जांच कर लें। अब हम मेंबर पोर्टल के व्यू टैब (view tab) को देखते है।

सबसे पहले सब टैब (Sub Tab) है प्रोफाइल… यहां आपका पूरा EPF प्रोफाइल मौजूद है। यानी यूएएन, नाम, जन्म तिथि लिंग आदि, आप इसे जरूर बारीकी से देख लें। इसमें कोई त्रुटि हो तो उसे सही करवा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 पेंशनर्स को भाजपा के घोषणा पत्र से बड़ा झटका, पेंशनभोगियों की प्लानिंग उजागर

Service Detail की जानकारी

दूसरा है सर्विस डिटेल (Service Detail)… सर्विस डिटेल में उन सभी स्थापनाओं का विवरण होता है जहां सदस्य ने काम किया है। सदस्य की PF ID, संगठन का नाम, उसकी ID, PF एवं पेंशन योजना ज्वॉइन करने और छोड़ने की तिथि आदि का ब्यौरा लिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 Pension: न्यूनतम पेंशन 7500+DA संभव नहीं…!

तीसरा सब टैब है यूएएन कार्ड (UAN CARD)

यहां सदस्य अपना UAN Card देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

व्यू टैब के अंतर्गत आखिरी सब टैब है पासबुक… पासबुक (Passbook) पर क्लिक करते ही आपको पासबुक पोर्टल पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां आप अपने PF खाते में अपने और नियोक्ता के हिस्से की राशि देख सकते है। साथ ही, आप पेंशन योजना में अपने अंशदान की राशि भी देख सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान

मेंबर पोर्टल में दूसरा टैब है मैनेज (Manage)…

आइए अब मैनेज टैब के अंतर्गत दी गई सेवाएं देखते है।

1) पहली सर्विस है ज्वॉइंट डेक्लरैशन… इस भाग में सदस्य अपना नाम, जन्म तिथि आदि जैसे मूल विवरण में परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते है।

2) दूसरी सेवा है कॉन्टैक्ट डिटेल्स… यहां सद्स्य अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल ID में OTP के माध्यम से परिवर्तन कर सकते है। यह बात एकदम ध्यान रखनी जरूरी है कि सदस्य वहीं मोबाइल नंबर डाल सकते है जो उसके आधार (Aadhar) से लिंक्ड हो।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए

3) तीसरी सेवा है KYC से संबंधित…

इस भाग में KYC यानी पैन, बैंक एकाउंट, पासपोर्ट नंबर से जुड़े विवरण को अपडेट करने के लिए आवेदन किया जा सकता है। सदस्य को KYC में किसी भी परिवर्तन के लिए प्रमाण स्वरूप मान्य दस्तावेज नियोक्ता से सत्यापित करवाकर अपलोड करने होंगे।

4) चौथी सेवा है ई-नॉमिनेशन से संबंधित…

इस भाग में सदस्य EPF या EPS से संबंधित नॉमिनेशन को फाइल और अपलोड कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन

5) पांचवीं सेवा है मार्क एग्जिट (Mark Exit)

यहां सदस्य डेट ऑफ ज्वॉइनिंग (DOJ), डेट ऑफ एग्जिट (DOE) और नौकरी छोड़ने के कारण को देख सकते है। यहां यह बात जान लेना अति आवश्यक है कि DOJ सिर्फ नियोक्ता द्वारा अपलोड की जा सकती है। DOE भी नियोक्ता द्वारा ही दर्ज की जा सकती है मगर अगर नियोक्ता ने DOE अपडेट नहीं की है तो सदस्य 60 दिन की अवधि के बाद स्वयं भी Date Of Exit दर्ज कर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन पाने के लिए भरना होगा 10D फॉर्म, जानिए  प्रोसेस और कितनी है इसकी जरूरी

मेंबर पोर्टल में तीसरा टैब है एकाउंट (Account)

इसके अंतर्गत सदस्य चेंज पासवर्ड (Change Password) पर क्लिक करके अपने यूनिफाइड मेंबर पोर्टल का पासवर्ड चेंज कर सकता है। मेंबर पोर्टल का चौथा और आखिरी टैब है ऑनलाइन सर्विसेज…

ऑनलाइन सर्विसेज में सबसे पहले है क्लेम संबंधी सेवाएं। यहां सदस्य दावा फॉर्म्स 31, 19, 10Cऔर 10D ऑनलाइन भर सकते है।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: ईपीएफओ, ईपीएस फंड, उच्च, न्यूनतम पेंशन और सरकार पर बड़ी खबर

One Member-One EPF Account

दूसरी सेवा है वन मेंबर-वन EPF एकाउंट (One Member-One EPF Account) इसमें जाकर सदस्य अपने पिछले खाते को वर्तमान खाते में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन कर सकते है। ट्रांसफर के आवेदन से पहले सदस्य को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उसका KYC विवरण अपडेटेड है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल में 4 नए एम्बुलेंस की सौगात, ये है हेल्पलाइन नम्बर

तीसरी सेवा है ट्रैक क्लेम स्टेटस (Track Claim Status)…

इसमें सदस्य अपने EPF क्लेम के स्टेटस को ट्रैक कर सकता है।

चौथी सेवा में सदस्य अनेक्चर-K (Annexure-K) डाउनलोड कर सकते है। एनेक्चर वह दस्तावेज है जिसे सदस्यों को तब जारी किया जाता है जब वे अपनी PF राशि को ट्रांसफर कराते है। इसमें उनकी PF राशि व सदस्यता का वरण होता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO NEWS: पेंशन पर खास बात, यूनिफाइड मेंबर पोर्टल क्या है, कैसे करें प्रोसेस और अप्लाई