Suchnaji

SAIL RSP की उत्कर्ष पुरस्कार योजना में कर्मचारी पुरस्कृत

SAIL RSP की उत्कर्ष पुरस्कार योजना में कर्मचारी पुरस्कृत

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL- Rourkela Steel Plant) के अधिकारियों सहित कर्मचारियों को विभिन्न अवसरों पर संयंत्र की उत्कर्ष पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

AD DESCRIPTION

प्लेट मिल में आयोजित एक समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) एतवा उरांव ने 23 कर्मचारियों को 3 अलग-अलग परियोजनाओं के अंतर्गत उनके अनुकरणीय क्रॉस फंक्शनल टीम कार्य के लिए सम्मानित किया।

इन परियोजनाओं में सीडी बे एसीबी का प्रतिस्थापन, जोड़ा ड्राइव इंटर पोल और मेन पोल का प्रतिस्थापन तथा घरेलू संसाधनों द्वारा 5 केवीए यूपीएस का मरम्मत शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

इस अवसर पर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (कार्मिक) इतिश्री साहू द्वारा किया गया।
इसी तरह का एक समारोह नगर सेवा विभाग में 19 मार्च को आयोजित किया गया था, जहाँ मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) पीके स्वाईं ने समारोह की अध्यक्षता की और अधिकारियों सहित आठ कर्मचारियों को उत्कर्ष पुरस्कार प्रदान किये।

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस बैठक: 39 माह के बकाया एरियर पर बड़ी खबर

यह पुरस्कार आवश्यक परिवर्तन और संशोधन के साथ आवास आवंटन नियमों को अद्यतन करने के लिए दिया गया। समारोह में महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवा), टीजी कानेकर और विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (नगर सेवा), संजीब बेहरा द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL NJCS बैठक से पहले Durgapur Steel Plant से आई हंगामे की खबर, मुद्दे हल नहीं तो हड़ताल