Suchnaji

रिसाली और सेक्टर 6 के 4 मकान से कब्जेदार बाहर, सिविक सेंटर में ठेला जब्त

रिसाली और सेक्टर 6 के 4 मकान से कब्जेदार बाहर, सिविक सेंटर में ठेला जब्त

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा कब्जेधारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा रिसाली सेक्टर तथा सेक्टर 6 में अवैध कब्जेधारियों से कुल चार आवास खाली करवाकर मेंटेनेंस ऑफिस को हैंडओवर किया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : EIL के प्रबंधन निदेश का अतिरिक्त चार्ज मिला Rashtriya Ispat Nigam के डायरेक्टर पर्सनल सुरेश पांडेय को

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

साथ ही सिविक सेंटर में अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाकर पांच ठेलों को जब्त किया गया। इसके अलावा सेक्टर-1 में भी कार्यवाही की गई। अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन नियम: ग्रेच्युटी के पैसे से सरकारी बकाया का समायोजन और वसूली

उन्हें चेतावनी दी गई कि यदि बीएसपी आवास और भूमि को कब्जा किया गया या ताला तोड़ा गया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। FIR  भी दर्ज करवाया जाएगा। बीएसपी अपने आवास को किराया पर नहीं देता है। आम नागरिकों से प्रवर्तन विभाग अपील करता है कि यदि उनकी जानकारी में बीएसपी आवास और बीएसपी भूमि की कब्जे की जानकारी मिलती है तो वे निडर होकर इसका विरोध करें। प्रवर्तन विभाग तथा पुलिस को सूचित करें। अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में सड़क हादसा, मजदूर ICU में भर्ती, देखिए वीडियो