कब्जे की राजनीति का समर्थन मिलते अतिक्रमणकारी सक्रिय, टाउनशिप में फेंसिंग का विरोध, हंगामा जारी
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में कब्जेदारों की सियासत फल-फूल रही है। कब्जे की राजनीति ने जैसे ही अपना रंग दिखाया। अतिक्रमणकारी सक्रिय हो गए। बीएसपी के खिलाफ मोर्चा खोलने लगे हैं। चौपाटी के समीप खाली कराए गए जगह पर दोबारा कब्जा करने पहुंच चुके हैं। फेंसिंग का विरोध करते हुए काम को रुकवा दिया है। जिस जमीन को बीएसपी ने खाली कराया,वहां अब कब्जेदार अपना सामान रखना शुरू कर चुके हैं। कब्जेदारों को राजनीतिक संरक्षण मिलते ही उन्होंने मुंह उठा दिया है।

बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमें ने पिछले महीने यहां की दर्जनों दुकानों को तोड़कर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया था। इस जमीन की घेराबंदी की जा रही थी। पोल लगाए जा चुके थे। जैसे ही फेंसिंग का कार्य शुरू हुआ, कब्जेदारों ने घेर लिया।

सूचना मिलते ही इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के डीजीएम केके यादव व नगर सेवाएं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कब्जेदारों ने यहां दुकान लगाने की जिद की। इस पर अधिकारियों ने दो-टूक बोल दिया कि यहां से तीन दिन के भीतर से सामान हटा लें, वरना जब्त कर लिया जाएगा। फेंसिंग का कार्य किया जाएगा। इसको कोई रोक नहीं सकता है। सरकारी जमीन को सुरक्षित रखने की दिशा में प्रबंधन कार्य कर रहा है।