दस ठेला संचालकों पर पेनाल्टी लगाई गई। शेष को समझाइश दिया गया। सड़क यातायात बाधित करने वाले ठेले वालों के विरुद्ध संयुक्त अभियान जारी रहेगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर जाम लगाकर हादसों को दावत देने वालों की अब खैर नहीं। सेंट्रल एवेंयू पर रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ बीएसपी, नगर निगम और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। जुर्माना लगाया। यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में प्रयास किया गया। इसी तरह टाउनशिप की अन्य सड़कों पर भी अभियान चलाया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था पटरी से न उतरने पाए।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं के प्रवर्तन विभाग द्वारा मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम भिलाई के साथ संयुक्त रूप से मुख्य मार्ग सेंट्रल एवेन्यू, फारेस्ट एवेन्यू में ठेले खोमचों वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सड़कों के किनारे से इन्हें हटाया गया। पेनाल्टी लगाया गया।
इन ठेले वालों द्वारा ठेले को सड़क के किनारे खड़े करने की वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ दुर्घटनाएं भी होती है। दस ठेला संचालकों पर पेनाल्टी लगाई गई। शेष को समझाइश दिया गया। सड़क यातायात बाधित करने वाले ठेले वालों के विरुद्ध संयुक्त अभियान जारी रहेगा।
वहीं, सेक्टर-6, एवेन्यू सी ब्लॉक-04 से बारह अवैध कब्जेदारों को पूर्व में नोटिस दिया गया था, आज खाली करवा दिया गया। ये अनफिट ब्लॉक्स रहने लायक नहीं है। आकस्मिक दुर्घटना के वजह से जान माल की हानि हो सकती है। कब्जेदारों द्वारा इन अनफिट ब्लॉक्स में जबरिया कब्जा करके अवैध रूप से रह रहे थे। पूर्व में भी इन्हें नोटिस व समझाइश दी गयी थी।
साथ ही विभाग द्वारा संयंत्र के भीतर से छः मवेशी पकड़कर भिलाई गौठान को सौंपा गया। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए संयंत्र के भीतर व टाउनशिप में आवारा पशुओं को पकड़ कर गौठान भेजने का अभियान निरंतर चलाया जाता है। विभाग का कहना है कि कब्जेदारों व भूमाफ़ियाओं के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा आगे भी अभियान जारी रहेगा।