Suchnaji

EPS 95 के बूढ़े-बुजुर्ग Pensioners के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन को EPFO-सरकार का ठेंगा…!

EPS 95 के बूढ़े-बुजुर्ग Pensioners के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन को EPFO-सरकार का ठेंगा…!
  • पेंशनर्स Indranath Thakur ने कहा-विगत आठ वर्षों से EPS 95 के बूढ़े-बुजुर्ग Pensioners के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन को भारत सरकार ने ठेंगे दिखा दिए।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) को लेकर संघर्ष का दौर जारी है। 1000 रुपए पेंशन को 7500 रुपए करने की पुरजोर वकालत की जा रही है। सरकार और ईपीएफओ पर पेंशनर्स भड़के हुए हैं। सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली जा रही है। तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर पेंशनर्स की जुबानी तैर रही है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Pension News: पेंशनभोगी सरकार से नहीं मांग रहे भीख, कंट्रीब्यूशन का ब्याज ही बनता है 15000

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पेंशनर्स Indranath Thakur ने कहा-विगत आठ वर्षों से EPS 95 के बूढ़े-बुजुर्ग Pensioners के राष्ट्रव्यापी आन्दोलन को भारत सरकार ने ठेंगे दिखा दिए। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना और चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए गए। सरकारी कामकाज पर आचार संहिता लागू हो गई। फिर भी देश के सेवानिवृत्त कामगारों ने अपना मुहिम अधिक तीव्रता से जारी रखा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन: EPFO, पीएम मोदी की चुप्पी, अंदर ही अंदर खा रही पेंशनर्स को

मरता क्या नहीं करता? उन्होंने तय कर लिया कि जिन राजनैतिक दलों के जिन सांसदों ने आन्दोलन उनका समर्थन किया था। उन सबको आम चुनाव में जीत के लिए वे उनकी मदद करेंगे। तथा जिन्होंने उनका विरोध किया था, चुनावी समर में हराने के लिए वे सक्रियता से कार्य करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 हायर पेंशन पर एक और झटका, पेंशन के हकदार नहीं होने का मैसेज वायरल, EPFO चुप

 “राष्ट्रीय संघर्ष समिति” NAC भी अपने 58 सदस्यों को चुनाव में उतार देगी…  

इन बुजुर्गों को किसी विशेष दल से लगाव नहीं होगा। अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए “राष्ट्रीय संघर्ष समिति” NAC भी अपने 58 सदस्यों को चुनाव में उतार देगी। खास कर उन क्षेत्रों में जो उद्योग धंधों के केन्द्र हैं। सरकार से NAC संघर्ष समिति की वार्ता भी बन्द नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनभोगी श्रम मंत्री को हराने की बिछा रहे बिसात, NOTA की बात

कहा जा रहा है कि बुजुर्गों की जीवन रक्षा के लिए पहले से चल रहे प्रयासों को जारी रखने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति ली जा सकती है। श्रममंत्री ने वादा किया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को (पति-पत्नी) लिए चुनाव से पहले चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने वाली सरकारी योजना में सम्मिलित कर दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 NEWS: नया तर्क-पेंशन नियोक्ता को देनी चाहिए, सरकार को नहीं, सार्वभौमिक वृद्धा पेंशन योजना का सुझाव

अंतरिम राहत के तौर पर 5000 

अंतरिम राहत के तौर पर 5000 सभी के पेंशन में जोड़ दिये जाने का आश्वासन मिला रहा है। इसके अलावा राज्य सरकारों को राज्य के वृद्धजनों को दिए जानेवाली रकम को इस समूह के पेंशनर्स (कामगारों) को भी देने का अनुरोध केन्द्र सरकार करेगी। ऐसा कहा जा रहा है।

केन्द्र की बीजेपी सरकार ने NAC से कहा है कि पार्टी अपने चुनावी मेनिफेस्टो में EPS 95 Pensioners के न्यूनतम पेंशन को 7500+DA /Medical की मांग को पूरा करने का वादा भी करेगी।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला पेंशनर्स की जुबानी