Suchnaji

EPFO NEWS: आपके पैसे के साथ हो रहा गोलमाल, इनसे कीजिए फौरन शिकायत

EPFO NEWS: आपके पैसे के साथ हो रहा गोलमाल, इनसे कीजिए फौरन शिकायत
  • ईपीएफओ से संबंधित 3 सवालों का जवाब यहां आप पढ़ेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization-EPFO) के सदस्यों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारियों के वेतन से होने वाली कटौती और पैसा जमा न होने आदि की शिकायत अक्सर सामने आती है। जानकारी के अभाव में मामला दबा रहता है। ईपीएफओ तक नियोक्ता की शिकायत भी नहीं होती है। ऐसे में कर्मचारियों को भारी नुकसान होता है। इसलिए सूचनाजी.कॉम कर्मचारियों के लिए यह खबर लेकर आया है। ईपीएफओ से संबंधित 3 सवालों का जवाब यहां आप पढ़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : PF NEWS: नियोक्ता की इस गलती से पूर्ण ब्याज का हकदार होता है EPFO सदस्य, पढ़िए 5 सवालों का जवाब

AD DESCRIPTION

ईपीएफओ के सदस्यों के सवालों का जवाब पढ़िए

प्रश्न: कर्मचारी के वेतन से काटे गए अंशदान को तथा कर्मचारी भविष्य निधि को भुगतान नहीं किए जाने के संबंध में गैर भुगतान से सदस्य को किस प्रकार सूचित किया जाता है?

उत्तर: वार्षिक भविष्य निधि खाता विवरणी, सदस्य पासबुक, नियोक्ता द्वारा भुगतान की गई राशि का विवरण देता है। इस प्रकार, सदस्यों को वर्ष में चूक की अवधि का पता चलता है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95: Higher Pension, ईपीएस 95 संघर्ष समितियां, आश्वासन और मोदी की गारंटी कहां तक

वर्तमान परिदृश्य में, यदि सदस्य ने अपने यूएएन को सक्रिय किया है तो अंशदान का गैर-भुगतान, भुगतान, ई-पासबुक के माध्यम से हर महीने सत्यापित किया जा सकता है। वर्तमान में, सदस्य अपने भविष्य निधि खाते में मासिक अंशदान के जमा होने पर अपने पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस भी प्राप्त करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  PF एडवांस अब नहीं, EPFO ने बंद की ये सुविधा, SOP जारी

प्रश्न: भविष्य निधि राशि यदि 20 दिन के भीतर प्राप्त नहीं होती है तो मामले को किसके समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए?

उत्तर: वह क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, प्रभारी शिकायत से संपर्क कर सकता है। ईपीएफओ की वेबसाइट पर आप फॉर एंप्लाइज’ सेक्शन में ईपीएफआईजीएमएस सुविधा का लाभ उठाते हुए वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत पृष्ठ के लिए यूआरएल है: https://epfigms.gov.in/ अथवा प्रत्येक माह की 10 तारीख को आयोजित ‘निधि आप के निकट’ में वह आयुक्त के समक्ष उपस्थित हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 न्यूनतम पेंशन के सूत्र में संशोधन की दरकार, सुनो सरकार

प्रश्न: क्या भविष्य निधि देय राशि की निकासी की कोई समय-सीमा है?

उत्तर: केवल सेवा से त्यागपत्र (सेवानिवृत्ति नहीं) के मामले में सदस्य को भविष्य निधि की राशि की निकासी के लिए दो माह की अवधि तक प्रतीक्षा करनी होती है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO ने 24 करोड़ से अधिक खातों में जमा किया 8.15% ब्याज